Gurudev Devotees Conference:चंद्रपुर के गुफा गोंदेडा (सोेर्सः सोशल मीडीया)
Gufa Gondeda Yatra Festival: ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज के चरण-स्पर्श से पवित्र हुई तपोभूमि गुफा गोंदेडा में पूज्य महाराज द्वारा प्रारंभ किए गए यात्रा महोत्सव को 65 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इसी उपलक्ष्य में गुरुदेव भक्तों की उपस्थिति में बड़े उत्साह के साथ 66वां गुफा यात्रा महोत्सव एवं जिलास्तरीय गुरुदेव कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया। यह सम्मेलन नैतिक और सेवाभावी कार्यकर्ताओं को समाज के आदर्श नायक के रूप में प्रस्तुत करने की थीम पर आधारित था। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रो. महादेव पिसे ने की, जबकि उद्घाटन हभप शरद सहारे (ग्राम गीताचार्य) के हाथों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राजू देवतले के मार्गदर्शन में विठ्ठल सावरकर, गिरिजा गायकवाड़, राज घुमनारे, प्रो. डॉ. धनराज मुरकुटे, प्रो. अशोक चरडे, आनंद कडूकर, भक्तदास जीवतोड़े, नथू भोयर, प्रो. भास्कर वाढई, गजानन ठाकरे सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व मंचासीन थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर पूज्य राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज के चित्र पूजन से हुई। मार्गदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूज्य राष्ट्रसंत ने ग्राम गीता के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि एक सेवाभावी और नैतिक कार्यकर्ता कैसा होना चाहिए तथा वह पूरे समाज के लिए आदर्श नायक कैसे बन सकता है।
ये भी पढ़े: भाजपा उम्मीदवार को समर्थकों ने बनाया ‘बंदी’, नामांकन वापसी को लेकर नागपुर में हाई-वोल्टेज ड्रामा
उन्होंने समाज में प्रचलित कुरीतियों और अंधपरंपराओं पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यदि महाराज के विचारों और दर्शन को जीवन में उतारा जाए, तो समाज में निश्चित रूप से आदर्श नेतृत्व विकसित हो सकता है। पूज्य तुकड़ोजी महाराज के विचार, आचार और दर्शन के प्रसार से समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है तथा एक सुसंस्कृत और जिम्मेदार पीढ़ी का निर्माण होगा। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने मूल्यवान मार्गदर्शन दिया। प्रस्तावना अरविंद देवतले (गुरुदेव भक्त) ने रखी, संचालन गजानन ठाकरे ने किया, जबकि कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।