घुग्घुस में शीघ्र शुरू होगा ग्रामीण अस्पताल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: घुग्घुस में निर्मित ग्रामीण अस्पताल का भवन पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन अब तक नहीं हो पाया है। अस्पताल को शीघ्र शुरू कराने के लिए विधायक किशोर जोरगेवार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने संबंधित मंत्रालय से रिक्त पदों की पूर्ति और नए उपकरणों की खरीद को तत्काल मंजूरी देने की मांग की है।विदित हो कि चंद्रपुर जिले के घुग्घुस में अत्याधुनिक ग्रामीण अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
हालांकि, आवश्यक कर्मचारियों और चिकित्सा उपकरणों की कमी के कारण अस्पताल अब तक प्रारंभ नहीं किया जा सका है। इसके चलते घुग्घुस कस्बे तथा आसपास के 20 से 25 गांवों के लगभग 70 हजार नागरिकों को इलाज के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर चंद्रपुर शहर तक जाना पड़ रहा है। इसी पृष्ठभूमि में विधायक किशोर जोरगेवार ने मुंबई में महाराष्ट्र राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश अबिटकर से भेंट कर अस्पताल को तुरंत शुरू करने की मांग की।
बैठक के दौरान विधायक जोरगेवार ने निवेदन में कहा कि सार्वजनिक धन से निर्मित इस स्वास्थ्य सुविधा केंद्र को जल्द से जल्द नागरिकों की सेवा में लाना आवश्यक है। नया अस्पताल भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, परंतु जनशक्ति और उपकरणों की कमी के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाए।
विधायक जोरगेवार ने बताया कि अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारी, नर्स, प्रयोगशाला तकनीशियन, एक्स-रे तकनीशियन, फार्मासिस्ट और अन्य आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल को प्रारंभ करने के लिए पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति वार्ड, एनेस्थीसिया मशीन, वेंटिलेटर और ईसीजी मॉनिटर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की तत्काल खरीदी की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: तुमसर नगर परिषद चुनाव की तिथि की घोषणा, आचार संहिता लागू होते ही उतारे गए नेताओं के होर्डिंग
विधायक जोरगेवार ने आशा व्यक्त की कि इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलते ही घुग्घुस ग्रामीण अस्पताल जल्द ही चालू हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक सशक्त व कुशल बनेगी। इस दौरान मंत्री प्रकाश अबिटकर ने विधायक की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।