
चंद्रपुर न्यूज
Chandrapur Traffic Police Drunk Driving Case: चंद्रपुर जिले में साल 2025 को विदाई देने और 2026 के स्वागत के उल्लास के बीच यातायात पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी। अक्सर देखा जाता है कि जश्न के माहौल में युवा शराब पीकर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे जानलेवा दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
इसी जोखिम को टालने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया गया। इस चार दिवसीय मुहिम में कुल 489 वाहन चालकों को शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया।
थर्टी फर्स्ट की रात को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के हर प्रमुख चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर नाकेबंदी की गई थी। यातायात पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस की विशेष टीमों ने अत्याधुनिक ‘ब्रेथ एनालाइजर’ मशीनों का उपयोग किया।
यातायात पुलिस विभाग के सुरेश मडावी के अनुसार, उनके विभाग ने अकेले 114 लोगों को पकड़ा, जबकि अन्य थानों के पुलिस बल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 375 लोगों पर कार्रवाई की। केवल 31 दिसंबर की रात को ही 213 चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
अति उत्साही युवाओं द्वारा सड़क पर रश ड्राइविंग और दोपहिया वाहनों से स्टंट करने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया। नाकाबंदी के दौरान हर संदिग्ध वाहन चालक को रोककर उसकी जांच की गई।
यह भी पढ़ें – नाम वापसी का समय खत्म, अब ‘समर्थन’ की जंग, बागियों के घर दस्तक दे रहे भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज!
पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि सड़क हादसों में होने वाली जान-माल की हानि को रोकना था। 1 जनवरी के दिन भी पुलिस की मुस्तैदी कम नहीं हुई और सुबह से शाम तक 21 अन्य लोगों पर शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गाज गिरी।
पकड़े गए सभी नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ अब कानूनी शिकंजा कसने वाला है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन सभी के विरुद्ध कोर्ट में मामले दायर किए जाएंगे। अदालत से समन मिलने के बाद दोषियों पर 10,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
चंद्रपुर पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से उन लोगों को कड़ा संदेश मिला है जो सार्वजनिक सुरक्षा को ताक पर रखकर जश्न मनाते हैं। यातायात पुलिस ने दावा किया है कि इस सघन अभियान के कारण जिले में नववर्ष के दौरान बड़ी सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में सफलता मिली है।






