
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chandrapur Municipality Elections Rebellion: आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में चंद्रपुर जिले में कई स्थानों पर महाविकास आघाडी और महायुति को अंदरूनी बगावत की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।
चुनाव के लिए दाखिल नामांकन की वापसी के लिए शुक्रवार को आखरी तारीख थी, इसके बावजूद जिले की अधिकांश नगर पालिका और नगर पंचायत में महायुति और महाविकास आघाडी के घटक दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन बरकरार रखे गए जिससे बगावत की स्थिति स्पष्ट हो गई है।
उल्लेखनीय है कि, जिले में कुल 10 नगर पालिकाओं तथा एकमात्र भिसी नगर पंचायत के लिए 2 दिसंबर को चुनाव होनेवाले है। जिन 10 नगरपालिकाओं के लिए यह चुनाव हो रहा है उनमें वरोरा, भद्रावती, चिमूर, घुग्घुस, बल्लारपुर, राजुरा, गड़चांदुर, मूल, नागभीड़ और ब्रम्हपुरी का समावेश है।
चंद्रपुर जिले की तकरीबन सभी नगर परिषदों के चुनाव में महायुति और महाविकास आघाड़ी में बगावत की स्थिति है। नगराध्यक्षों तथा सदस्यों के लिए शुक्रवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था।
जिले में सभी नगरपालिका क्षेत्रों में महायुति और महाआघाड़ी के सहयोगी दलों भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), शिवसेना (शिंदे), राकांपा (एपी) और राकांपा (एसपी) के कार्यकर्ताओं ने नगराध्यक्ष पद के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखी है। जिससे कुल मिलाकर जिले में नगरपालिकाओं के चुनाव में महायुति और महाआघाड़ी में बिखराव की तस्वीर स्पष्ट हुई है।
चंद्रपुर जिले की सबसे बड़ी बल्लारपुर नगरपालिका में नगराध्यक्ष पद के लिए अब कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है। जिनमे भाजपा की रेणुका दुधे, कांग्रेस की अलका अनिल वाढई, शिवसेना (उबाठा) की ओर से चैताली दीपक मूलचंदानी, वंचित आघाडी की ओर से वंदना पंचशील तामगडगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एसपी) की ओर से पूजा अमर रहिकवार का समावेश है।
भद्रावती नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार बरकरार है। शुक्रवार को अंतिम अवधि तक यहां से नगराध्यक्ष के लिए चुनाव मैदान में उतरे किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया।
घुग्घुस नगर पालिका में नगराध्यक्ष पद के लिए अब कुल 6 प्रत्याशी मैदान में बरकरार है, जिनमें कांग्रेस की ओर से दीप्ति सोनटक्के, भाजपा की ओर से शारदा दुर्गम, शिवसेना (ठाकरे) की ओर से शोभा ठाकरे और बसपा की ओर से आरती का समावेश है।
राजुरा नगर पालिका में नगराध्यक्ष पद के लिए अब कुल 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बरकरार है। नामांकन वापसी के आखरी दिन यहां से विनायक देशमुख ने अपना नामांकन पीछे लेने से यहां अब जो उम्मीदवार नगराध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है।
गड़चांदूर नगर पालिका में नगराध्यक्ष पद के लिए दाखिल नामांकनों में से एकमात्र रफीक निजामी ने अपना नामांकन वापस लिया। इस नगर पालिका में अब अंतिम तौर पर कुल 6 प्रत्याशी मैदान में डटे है।
मूल नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार अब अंतिम तौर पर बरकरार है, जिनमें भाजपा से डॉ. किरण कापगते, कांग्रेस से एकता समर्थ, बसपा से चैताली मद्दीवार और शिवसेना शिंदे से भारती राखुंडे प्रमुखता से शामिल है।
वरोरा नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापसी के बाद अब कुल 5 प्रत्याशी मैदान में बरकरार है। जिनमें भाजपा से माया रमेश राजुरकर, कांग्रेस से अर्चना ठाकरे, शिंदे शिवसेना की ओर से ज्योति नितिन मत्ते, शिवसेना ठाकरे की ओर से सोनम नाशिककर, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एपी) की ओर से रंजना पारशिवे, मनीषा नेरकर का समावेश है।
चिमूर नगर पालिका में नगराध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापसी के बाद अब कुल 8 प्रत्याशी मैदान में बरकरार है। जिनमें भाजपा की ओर से गीता बाबा लिंगायत और दर्शना नितिन कटारे, कांग्रेस की ओर से सारिका नंदेश्वर, वंचित आघाडी की ओर से सूरज हरिदास अंबाडे है।
नागभीड़ नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुने मैदान में डटे है, जिनमें भाजपा की ओर से प्रोफेसर लोमेश दुधे, कांग्रेस की ओर से स्मिता खापर्डे, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एपी) की ओर से आत्माराम खोबरागड़े, वंचित आघाडी की ओर से चंदन कोसे, का समावेश है।
ब्रम्हपुरी नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए अब कुल 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बरकरार है, जिनमें कांग्रेस की ओर से योगेश मिसार, भाजपा की ओर से प्रो. सुयोग बालबुधे, शिवसेना ठाकरे की ओर से मिलिंद भानारे, बसपा की ओर से निहाल ढोरे शामिल है।
यह भी पढ़ें:- कल्याण के आइडियल कॉलेज में छात्रों ने पढ़ी नमाज, VHP की आपत्ति से मचा हंगामा, VIDEO वायरल
नगर पंचायत भिसी में नगराध्यक्ष पद हेतु कुल 8 प्रत्याशी अंतिम तौर पर चुनाव मैदान में है, जिनमें भाजपा की ओर से अतुल पारवे, वंचित आघाडी की ओर से सिद्धार्थ चाहंदे प्रमुखता से शामिल है।
चंद्रपुर जिले में 10 नगरपालिकाओं में नगराध्यक्ष पद हेतु नामांकन वापसी के बाद अंतिमतः कुल 78 जबकि सदस्यों के लिए कुल 1275 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बरकरार है। बल्लारपुर में नगराध्यक्ष हेतु कुल 10 जबकि सदस्यों के लिए 192 मैदान में है।
भद्रावती में नगराध्यक्ष हेतु कुल 6 जबकि सदस्यों के लिए कुल 148, वरोरा में नगराध्यक्ष हेतु कुल 5 और सदस्यों के लिए कुल 158, ब्रम्हपुरी में नगराध्यक्ष हेतु कुल 4 और सदस्यों के लिए 100, मूल में नगराध्यक्ष हेतु कुल 6 और सदस्यों के लिए 95, राजुरा में नगराध्यक्ष हेतु कुल 8 और सदस्यों के लिए कुल 87, घुग्घुस में नगराध्यक्ष हेतु कुल 6 और सदस्यों के लिए 136 उम्मीदवार है।
गड़चांदुर में नगराध्यक्ष हेतु कुल 9 और सदस्यों के लिए कुल 125, नागभीड़ में नगराध्यक्ष हेतु कुल 10 और सदस्यों के लिए 95 जबकि चिमूर में नगराध्यक्ष हेतु कुल 8 और सदस्यों के लिए कुल 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बरकरार है। एकमात्र भिसी नगर पंचायत में नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 6 जबकि सदस्यों के लिए कुल 55 प्रत्याशी मैदान में डटे है।






