
बैठक में मौजूद चंद्रपुर कलेक्टर व अन्य अधिकारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Municipal Corporation Elections: चंद्रपुर शहर नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही पूरे नगर निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके चलते प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर विनय गौड़ा जी.सी. ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में चुनाव से जुड़ी व्यवस्थाओं, निगरानी तंत्र और विभागीय समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चंद्रपुर कलेक्टर गौड़ा ने निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान सभी संबंधित विभाग अत्यंत गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि चुनाव को लेकर किसी प्रकार की शिकायत सामने न आए। उन्होंने कहा कि चुनावी कामकाज के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर उन्हें प्रभावी ढंग से मैदान में उतारा जाए, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को तत्काल एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, विभिन्न प्रकार के चुनावी परमिट जारी करने के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ शुरू करने पर भी जोर दिया गया, जिससे नागरिकों और उम्मीदवारों को सुविधा मिल सके और प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
यह भी पढ़ें:- विश्व में कैसे बदल रही भारत की प्रतिष्ठा और ताकत, नई छवि को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अकुनूरी नरेश ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से चुनावी निगरानी व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने निगरानी समितियों, उड़न दस्तों, शिकायत निवारण तंत्र और अन्य नियंत्रण उपायों के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों को यह समझाया गया कि किस तरह से शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जाएगा।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, उपायुक्त संदीप चिद्रावार, पुलिस उप अधीक्षक प्रमोद चौगुले, महावितरण की अधीक्षक अभियंता संध्या चिवंडे, जीएसटी विभाग के उपायुक्त संतोष हेमने, राज्य आबकारी अधीक्षक नितिन धार्मिक, यातायात निरीक्षक प्रवीण पाटिल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।






