फाइल फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Fraud News: रक्षाबंधन से पहले 7 अगस्त को महाराष्ट्र की महायुति सरकार की ओर से रक्षाबंधन के उपहार के तौर पर राज्य की बहनों के खाते में 1500 रुपये जमा किए गए थे। लेकिन चंद्रपुर जिले की धनोली तालुका के टांगरा गांव की लाडली बहनों से इन पैसों की ठगी का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक महिलाओं के खाते में पैसे आने के बाद 8 अगस्त को एक युवक धनोली गांव पहुंचा और लाडली बहनों को बताया कि सरकार ने उसे आपका आधार कार्ड बनाने का काम दिया था। इसलिए, वह इस क्षेत्र के टांगरा, खड़की, चनई, खैरगांव में एक थम मशीन और एक लैपटॉप लेकर आया है।
चंद्रपुर जिले के टांगरा गांव के कोलाम समुदाय की आदिवासी सीधी साधी महिलाओं ने आरोपी युवक की बातों पर विश्वास कर लिया और उसने टांगरा गांव में लाडली बहनों के पैसे लूट लिए।
गांव जाकर कोलाम समुदाय की बहनों को इकट्ठा किया और अपना आधार कार्ड, अपनी बैंक पासबुक या डाकघर की पासबुक लेकर आने कहां, और कहा कि आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है, इसलिए आपको पैसे निकालने में कठिनाई हो रही है। इसलिए, उसने सभी सामान्य आदिवासी महिलाओं के थम मशीन में अंगूठे ले लिए और कहा कि वह उनका आधार कार्ड अपडेट कर देगा।
यह भी पढ़ें:- मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर, विक्रोली में हुआ भूस्खलन, 2 लोगों की मौत
महिलाओं ने उस पर विश्वास कर लिया। युवक के वहां से जाने के बाद महिलाओं के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से लाडली बहन योजना के पैसे निकाले गए हैं।
इस ठगी का टांगरा गांव की रंजना आत्राम, भीमा सिडाम, फुला कोडापे, गिरजा सिडाम, जंगु कोडापे, सोना कोडापे, शांता सिडाम आदि महिलाएं शिकार बनी। ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि वह एक आश्रम स्कूल के सेवानिवृत्त कर्मचारी का बेटा है और उसका नाम अक्षय राठौड़ है।
महिलाओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राज्य संयुक्त सचिव आबिद अली से मिली और उन्हें सच्चाई बताई। इस धोखाधड़ी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है।