चंद्रपुर जिले में 5 वार्डों का चुनाव स्थगित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur Municipal Election: आरक्षण की मर्यादा उल्लंघन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भले ही नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव टालने से इनकार किया हो, लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने जिले के घुग्घुस, मूल एवं गड़चांदूर नगर परिषद में कुल 5 सीटों का चुनाव स्थगित कर दिया है। इनमें घुग्घुस की 3 सीटें तथा मूल और गड़चांदूर की एक-एक सीट शामिल है। इन सीटों पर अब चुनाव अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे, जिससे संबंधित उम्मीदवार असमंजस की स्थिति में हैं।
गौरतलब है कि बल्लारपुर, भद्रावती, वरोरा, चिमूर, ब्रह्मपुरी, नागभीड़, मूल, राजुरा, गड़चांदूर, घुग्घुस नगर पालिकाओं तथा भिसी नगर पंचायत के लिए 2 दिसंबर को चुनाव होने हैं। नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर को पूरी की गई थी और उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए थे। इसके बाद चुनाव प्रचार शुरू हो चुका था। इसी दौरान राज्य चुनाव आयोग ने घुग्घुस, मूल एवं गड़चांदूर नगर परिषदों की कुल 5 सीटों पर चुनाव रोकने के निर्देश जारी कर दिए।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने स्पष्ट किया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुछ उम्मीदवारों ने न्यायालय में अपील दायर की थी। न्यायालय ने उन याचिकाओं पर सुनवाई की, लेकिन राज्य चुनाव आयोग की ओर से अंतिम निर्णय आने में देरी हुई। इससे अपीलकर्ताओं को चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र वापस लेने के बाद प्रत्याशियों को आयोग द्वारा निर्धारित संपूर्ण प्रचार अवधि मिलना चाहिए, किंतु निर्णय देर से आने के कारण प्रचार अवधि प्रभावित हुई। इसी वजह से संबंधित वार्डों में चुनाव स्थगित करना पड़ा है। अब इन सीटों पर चुनाव अगले आदेश तक टाल दिए गए हैं।
ये भी पढ़े: औंध में तेंदुए का अलर्ट! वन विभाग ने हुआ सतर्क, ड्रोन और ट्रैप कैमरों से निगरानी जारी