भद्रावती एवं वरोरा निवासी विभिन्न समस्याओं से त्रस्त (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: भद्रावती एवं वरोरा तहसील के किसान, कामगार एवं तहसीलवासियों को विभीन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है। कई बार तहसील प्रशासन के पास पत्राचार करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नही निकल रहा है। इस संदर्भ में शिवसेना वैद्यकिय कक्ष की महिला आघाडी की जिला प्रमुख योगीता लांडगे ने समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नही निकालने पर सडकों पर उतरकर आंदेालन करने का इशारा पत्रपरिषद के माध्यम से जिला प्रशासन को दिया है।
उन्होने पत्रपरिषद में बताया कि, अतिवृष्टी के चलते किसानों की फसले बर्बाद हुवी है। इसलिए आर्थिक संकट में फंसे किसानों को सीएसआर फंड से आर्थिक सहायता करने, वरोरा तहसील के विभीन्न कोलमाईन्स, वर्धा पावर जीएमआर स्टिल प्लांट को तहसील के विभीन्न कामों के लिए ग्रापं को सीएसआर फंड देने का आदेश करना चाहीए।
महिलाओं को कंपनीयों में रोजगार के अवसर देने में प्रावधान करना चाहीए। निजी कार्यालयों में कार्यालयीन स्थल पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर कमिटी बनायी है इसकी जांच कर वह कमेटी कार्यरत है अथवा नही, उसमें स्थानीय एनजीओ प्रतिनिधि है क्या इस बारे में आदेशित करना चाहीए।
ये भी पढ़े: बल्लारपुर नगर पालिका: 26 में से केवल 4 बार भाजपा को मिला मौका, इस बार महिला होंगी मुखिया
वरोरा शहर और ग्रामीण क्षेत्र से विभीन्न कंपनीयों से होनेवाली भारी यातायात पर निर्बंध लगाए, शहर में लगे बडे बैनर नागरीकों की सुरक्षीतता की दृष्टी से धोकादायक साबित हो रहे है इसके बारे में नपा को इसपर कार्रवाई करने के आदेश दिए जाने, वरोरा शहर के तहसील कार्यालय में ग्रामीण नागरीकों को बैठने की व्यवस्था करने के लिए तहसील कार्यालय को आदेश देने तथा वरोरा भद्रावती तहसील के विभीन्न कंपनीयों के साथ महिलाओं की बैठक बुलाकर महिलाओं का काम करने का अवसर देने की मांग जिला प्रशासन से पत्रपरिषद के माध्यम से की है। उक्त समस्याओं का आठ दिन में समाधान नही होने पर सडकों पर उतरकर लोकतांत्रिक मार्ग से आंदेालन करने का इशारा योगीता लांडगे ने दिया है।