चंद्रपुर में भारी बारिश (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News: चंद्रपुर जिले में इरई डैम के सभी दरवाजे खोले जाने से तटीय क्षेत्र में बाढ की संभावना बढ गई है। मंगलवार को दिन भर जोरदार बारिश शुरू होने से और भी संकट की स्थिति निर्माण हो गई है। जिले के सभी जलाशय शतप्रतिशत भर जाने व ओवरफ्लो होने से आसपास के क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है।
सुबह 7 बजे से इरई बांध का जलस्तर बढ़ने से बांघ के 3 गेट 1 मीटर एवं 4 गेट 0.75 मीटर खोले गए. बांध के सभी दरवाजे खोले जाने से पद्मापुर, किटाली, मासाला, पडोली, यशवंतनगर, दाताला, आरवट, नांदगाव पोडे, भटाली, वडोली, चिचेली, कढोली, पायली, खैरगाव, चांदसुर्ला, विचोडा बुजुर्ग, आंभोरा, लखमापुर, कोसारा, खुटाला, हडस्ती, चारवट, कवटी, चेक तिरवंजा, देवाला, चोराला, हिंगणाला, चिंचोली, मिनगाव, वडगाव, चंद्रपुर, माना और अन्य इरई नदी के किनारे बसे सभी इलाकों के नागरिकों को सतर्क रहने का इशारा दिया गया है।
कारवा बल्लारपुर रोड पर नाले में आई बाढ़ के कारण 12 लोग यहां अटक गए थे। जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। सोमवार की रात 12 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के माध्यम से जानकारी प्राप्त होते ही तहसील कार्यालय में उपलब्ध बचाव सामग्री लेकर टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को बाढ़ क्षेत्र से सुरक्षित निकाला गया। इन लोगों के कारवा के सोमाजी नाईक आश्रमशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई और इसके बाद सभी लोगों को सुरक्षित रूप से तहसील बल्लारपुर कार्यालय के वाहन से बल्लारपुर पहुंचाया गया।
शहर से सटी झरपट नदी पर बना पुल आज ढहने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। यहां पठानपुरा गेट के पास से ग्रामीण क्षेत्र की ओर जाने के लिए झरपट नदी पर हनुमान खिडकी के पास एक पुल बनाया गया था। आज तेज बहाव के कारण पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
वरोरा के अर्जुनी में नदी के पुल पर पानी बहने से चारगांव खुर्द से अर्जुनी रास्ता बंद हो गया है। भद्रावती तहसील के गुंजाला में नाले में जलस्तर बढ़ने से नाले के तट पर बसी बस्तियेां में घरों में पानी जाने से काफी नुकसान हुआ। गुंजाला, कचराला रास्ता यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
पुल पर पानी आने से धानोरा से भोयेगांव मार्ग, फिस्कुटी से चिचाला मार्ग, चिरोली-केलझर मार्ग, चिरोली गांव में रेलवे अंडरपास में पानी आने से काटवन से मूल मार्ग बंद है। काटवन से मूल आने के लिए मारोडा से वैकल्पिक मार्ग शुरू है।
यह भी पढ़ें – Chandrapur Crime: गौवंश तस्करी के 3 आरोपी गिरफ्तार, वाहन और 3 बैल जब्त
वरोरा तहसील में कोसरसार से बोडखा मार्ग, चारगांव खुर्द से अर्जुनी मार्ग, सुर्ला से जामगांव बु मार्ग, भद्रावती तहसील में गुंजाला- कचराला मार्ग, कोरपना तहसील में इरई- भारोसा मार्ग, भोयेगांव- धानोरा मार्ग, बल्लारपुर तहसील में पलसगांव – कवडजी मार्ग पर रागीट के खेत के पास पुल पर तीन फुट पानी होने से यातायात बंद है। इरई नदी पुल पर पानी होने से चारवट माना चंद्रपुर मार्ग बंद है, काटवली से बामणी मार्ग बंद है।
चंद्रपुर तहसील में 72.9 मिमी, मुल में 35.2 मिमी, गोंडपिपरी में 26 मिमी, वरोरा में 76.3 मिमी, भद्रावती में 77.1 मिमी, चिमूर में 41.2 मिमी, ब्रम्हपुरी में 12.7 मिमी, नागभीड में 47.3 मिमी, सिंदेवाही में 47.1 मिमी, राजुरा में 42.8 मिमी, कोरपना 49.8 मिमी, सावली 30.8 मिमी, बल्लारपुर में 90.5 मिमी, पोंभूर्णा में 53.9 मिमी, जिवती 45.2 मिमी कुल 50 मिमी बारिश हुई।