पुलिस गिरफ्त में गौमांस तस्करी के आरोपी और जब्त ट्रक
चंद्रपुर: शहर से एक ट्रक में रात के समय गोवंशों के मांस का अवैध यातायात किए जाने की गुप्त सूचना चंद्रपुर शहर पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने चोराला रोड शाही ईदगाह के पास नाकाबंदी की। संबंधित वाहन आता देख पुलिस ने वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। ट्रक में 1270 किलो का गोवंश मांस पाया गया। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ट्रक समेत कुल 13 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस स्टेशन की अपराध शाखा टीम के पुलिस उपनिरीक्षक संतोष निंभोरकर टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें ट्रक क्रमांक टीएस 12 यूसी 3236 से गाय व बैल के मांस की तस्करी व परिवहन होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर उन्होंने टीम समेत चोराला रोड शाही ईदगाह परिसर में बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की। रविवार मध्यरात्रि 1 बजे के दौरान संदिग्ध ट्रक आता देख उसे रोका।
ट्रक चालक को नाम व गांव पूछने पर स्वयं का नाम मोहम्मद उमर मोहम्मद चांद (38) बताया। वह तेलंगाना के राजनंदानगर जलपल्ली का निवासी होने की बात सामने आई है। वाहन में सफर करने वाले अन्य चंद्रपुर रयतवारी कालरी निवासी साजीद अब्दुल रज्जाक कुरेशी (32), गड़चांदुर के लक्ष्मी टाकीज समीपस्थ निवासी निजाम हमीद शेख (20), हैदराबाद के बिलाल नगर निवासी असरार अहमद अबारअहमद (19) एवं अबरार अहमद मोहम्मद रूकनोद्दीन (40) बताए गए हैं। ट्रक चालक को पूछने पर उसने ट्रक में गोमांस होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रक का दरवाजा खोलने पर बर्फ में गोवंशों के अंग पाए गए। रात के समय पशु वैद्यकीय अधिकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रक को जब्त किया गया।
रविवार की सुबह पशु वैद्यकीय अधिकारी डा. आनंद नेवारे ने शहर पुलिस स्टेशन पहुंचकर पंचनामा किया। कटे हुए अंगों की जांच की। जांच में यह अंग गोवंशों के पाए गए। आरोपियों ने बैल, गाय, बच्चे आदि गोवंशों का अवैध वध कर उनका मांस बाजार में बेचने के इरादे से रखा गया था। नीलेश मुडे की रिपोर्ट पर धारा 5 (ए), 5 (सी), 9 (ए), 9 (बी), उपधारा 325, 3 (5) के तहत 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:- अकोला में पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों ने निकाला ‘पेंशन ब्लैक मार्च’, बोले- मुख्यमंत्री लिखित में करें घोषणा
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में एपीआई मंगेश भोंगाडे, पीएसआई संतोष निंभोरकर, विलास निकोडे, महेंद्र बेसरकर, मंगेश मालेकर, शाहबाज सैयद आदि ने की।