ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (सोर्स- नवभारत ब्यूरो)
चंद्रपुर: बाघ तथा अन्य वन्यजीवों के सुलभ दर्शन के लिए देश विदेश में विख्यात ताडोबा अभयारण्य की ओर इन दिनों पर्यटकों ने मुंह मोड़ लिया है। चंद्रपुर जिले में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी और जिले का तापमान देश में सर्वाधिक रहने की खबरों के कारण यहां पहुंचने वाले पर्यटक भयभीत नजर आ रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो ताडोबा में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह और मई माह में जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर चुके कई बाहरी पर्यटक या तो अपनी बुकिंग कैंसिल करने में लगे हुए है, या फिर बुकिंग के बाद यहां पहुंच चुके कई पर्यटक जंगल सफारी के लिए ना जाते हुए रिसॉर्ट्स या होटलों में ही अपना समय व्यतीत कर रहे है।
चिलचिलाती धूप में खुली जीप में 5 घंटे से अधिक का समय ताडोबा में जंगल सफारी में व्यतीत करना पर्यटकों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। यही वजह है कि, पर्यटक इतनी अत्यधिक धूप में खुली जेरप में जंगल सफारी करने से कतराने लगे है।
उल्लेखनीय है कि, आम तौर पर ग्रीष्म ऋतु में स्कूलों को अवकाश होता है, इसके मद्देनजर गर्मियों की छुट्टियों में ताडोबा अभयारण्य के सभीं प्रवेशद्वारों पर बुकिंग फुल रहती है। मगर इस बार ताडोबा की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर ताडोबा के करीब सभीं प्रवेशद्वारों पर अप्रैल माह के अंतिम और मई माह के प्रथम सप्ताह के लिए जंगल सफारी का आरक्षण उपलब्ध नजर आ रहा है।
ताडोबा में जंगल सफारी के आने वाले अधिकांश पर्यटकों की पहली पसंद मोहूर्ली गेट होता है, इस गेट से सामान्य कोटा के तहत सुबह और शाम के लिए कुल 32 पर्यटन वाहनों को प्रवेश दिया जाता है, वहीं तत्काल कोटे से इस प्रवेशद्वार से सुबह और शाम को मिलाकर कुल 8 वाहन छोड़े जाते हैं।
महाराष्ट्र की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नागपुर से सड़क मार्ग से चिमूर होकर ताडोबा में दाखिल होने वाले अधिकांश पर्यटकों की पहली पसंद कोलारा गेट होती है, इस प्रवेशद्वार से सामान्य कोटा के तहत सुबह और शाम को मिलाकर कुल 12 और तत्काल कोटे के तहत कुल 6 वाहनों को प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा ताडोबा में प्रवेश के लिए नवेगांव, खुटवंडा, झरी, पांगड़ी गेट से भी प्रवेश उपलब्ध होता है, उक्त कोर गेट्स के अलावा ताडोबा के लिए अन्य बफर जोन के भी कई गेट्स उपलब्ध है।
चंद्रपुर जिले में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है। इस जिले का तापमान फिलहाल देश विदेश की मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। पिछले 3 दिनों से जिले में तापमान 45 से 46 डिग्री के करीब दर्ज हो रहा है। सोमवार को जिले में सर्वाधिक 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो न केवल भारतवर्ष में बल्कि विश्व में भी सर्वाधिक साबित हुआ। मंगलवार को भी जिले में 45.5 डिसे। तापमान दर्ज किया गया। जिले में दर्ज हो रहे सर्वाधिक तापमान की खबर आए दिन देश विदेश की मीडिया में छाई हुई है। जिसका सीधा असर ताडोबा में पर्यटकों की संख्या पर पड़ रहा है।