(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नासिक : दिंडोरी लोकसभा के ‘भगरे पैटर्न’ की विधानसभा चुनाव में भी पुनरावृत्ति हुई है, जिससे प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों की चिंता बढ़ गई है। नांदगाव और नासिक मध्य विधानसभा सीट के बाद अब नासिक पूर्व विधानसभा सीट में भी राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के उम्मीदवार गणेश गिते के समान नाम वाले व्यक्ति ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इससे एक बार फिर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। इससे पहले भी दिंडोरी में लोकसभा चुनाव में ‘भगरे पैटर्न’ ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी थी।
समान नाम वाले उम्मीदवारों के चुनाव में हिस्सा लेने की घटना को भगरे पैटर्न नाम दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के अधिकृत उम्मीदवार भास्कर भगरे के समान नाम वाले उम्मीदवार भास्कर भगरे ने चुवान में लगभग एक लाख वोट हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया था। माना जा रहा है कि अब विधानसभा चुनाव में भी महायुति और महाविकास आघाड़ी प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार को हराने के लिए इसी प्रकार की रणनीति बना रहे हैं।
नासिक पूर्व विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के उम्मीदवार गणेश गिते जैसे नाम वाले व्यक्ति ने उम्मीदवारी दाखिल की है। इस मामले को लेकर गिते ने पत्रकार परिषद में आरोप लगाया है कि राहुल ढिकले ने ही जानबूझकर एक जैसे नाम वाला उम्मीदवार खड़ा किया है और उसे इस काम के लिए 20 लाख रुपये दिए हैं। इस बात का सबूत देने के लिए गिते ने एक ऑडिओ क्लिप भी पत्रकार परिषद में सुनाई।
गिते का आरोप है कि विरोधियों ने आर्थिक हितों का इस्तेमाल करके उनके जैसे नाम वाला व्यक्ति खड़ा किया है। गिते ने यह भी कहा कि चुनाव में उनकी जीत निश्चित है, इसलिए विरोधी ऐसी साजिशें रच रहे हैं। वहीं, आरोपों का जवाब देते हुए राहुल ढिकले ने कहा कि हर किसी को उम्मीदवार बनने का अधिकार है। गणेश गिते के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह विरोधियों का एक स्टंट है और इस फर्जी ऑडियो की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई का पता चल सके। उन्होंने मामले की पुलिस से जांच कराने की मांग भी की।
यह भी पढ़ें- ‘आरआर पाटिल ने मेरी पीठ पर घोंपा छुरा…’ जनसभा के दौरान अजित पवार ने सिंचाई घोटाले पर किया बड़ा खुलासा
नासिक पूर्व के अलावा, नांदगाव और नासिक मध्य में भी एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों ने मैदान में उतरकर उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है। नांदगाव में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार सुहास कांदे के खिलाफ सुहास कांदे नाम के उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, नासिक मध्य में शिवसेना ठाकरे गुट के वसंत गिते के खिलाफ भी वसंत गिते नाम के उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है। यह राजनीतिक दलों की मतविभाजन की रणनीति हो सकती है।