File Photo
मुंबई: मुंबई सत्र न्यायालय ने बुल्ली बाई ऐप मामले(Bulli Bai App Case) में 18 वर्षीय आरोपी श्वेता सिंह (Shweta Singh) की जमानत याचिका पर पुलिस से दो दिन के भीतर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई अदालत 8 फरवरी को करेगी।
गौरतलब है कि, मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने अदालत में दाखिल हलफनामे में ऍप मामले के तीनों आरोपी इस मामले में आरोपियों विशाल कुमार झा, श्वेता सिंह और मयंक रावत की जमानत याचिकाओं का विरोध किया था।
Bulli Bai app case: Mumbai Sessions Court asked police to submit their reply within two days in 18-year-old arrested accused Shweta Singh's bail plea The court will hear the matter on February 8 — ANI (@ANI) February 5, 2022
पुलिस ने अदालत से आरोपियों की जमानत याचिका ख़ारिज करने का अनुरोध किया था। पुलिस ने कहा था कि, आरोपी जेल से बहार निकलकर सबूतों के सात छेड़छाड़ कर सकते है।
पता हो कि, बुल्ली बाई मोबाइल ऐप में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं का नाम डाला गया था और बिना अनुमति के उनकी तस्वीरें लगाई गई थीं। उनके तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उनकी नीलामी की जा रही थी। आरोपी श्वेता पर इस मामले में महिलाओं की तस्वीरों को अपलोड करने का आरोप है।