पहलगाम आतंकवादी हमला (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 पर्यटक मारे गए हैं, जिनमें महाराष्ट्र के 6 लोग शामिल हैं। बुलढाणा के 5 लोग भी इस हमले में बाल-बाल बच गए। बुलढाणा जिले के अरुण जैन के भाई नीलेश जैन, उनकी पत्नी और 3 बच्चे कुल 5 लोग 18 अप्रैल को पर्यटन के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। जब आतंकियों ने हमला किया, तब परिवार वहीं एक होटल में ठहरा हुआ था। मंगलवार दोपहर को वे पर्यटन के लिए होटल से निकलने वाले थे। लेकिन होटल मालिक ने उन्हें रोक दिया।
उसने उन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी, क्योंकि बाहर गोलीबारी शुरू हो गई थी। इस वजह से जैन परिवार ने बाहर निकलने से परहेज किया और वे बाल-बाल बच गए। परिवार अभी सुरक्षित है। लेकिन इस घटना से वे काफी डरे हुए हैं। होटल के बाहर खुले मैदान में 26 लोगों की हत्या कर दी गई। जैन परिवार पिछले शुक्रवार को मुंबई से कश्मीर के लिए निकला था। जम्मू-कश्मीर के सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के बाद 21 अप्रैल की रात को परिवार पहलगाम स्थित होटल पहुंचा।
22 तारीख की दोपहर जब वे पहलगाम के लिए निकलने वाले थे, तभी आतंकी हमला हो गया। इसके बाद होटल वालों ने उन्हें बाहर न जाने को कहा। नीलेश जैन, पारस अरुण जैन, ऋषभ अरुण जैन, श्रीमती श्वेता नीलेश जैन, अनुष्का नीलेश जैन पहलगाम स्थित होटल पहुंचे।
इस बारे में बात करते हुए नीलेश जैन ने कहा कि मंगलवार दोपहर को हम पहलगाम घूमने जा रहे थे। उस समय होटल मालिक और स्टाफ ने हमें होटल से बाहर जाने से मना किया। उन्होंने ऐसा आभास दिया कि बाहर फायरिंग शुरू हो गई है। अब कश्मीर घूमने का हमारा उत्साह फीका पड़ गया है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारे यहां से निकलने की व्यवस्था की जाए। हम स्थानीय वाहन से श्रीनगर पहुंच रहे हैं।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गये महाराष्ट्र के 6 लोगों के परिवारों को सरकार कि ओर से 5 लाख दिए जायेंगे। वहा फंसे हुए लोगों को जल्द-से-जल्द सकुशल लाने का प्रबंध सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वहां फंसे लोगों को जल्द-से-जल्द महाराष्ट्र लाने की सुविधा के लिए उन्होंने सभी मंत्रियों को इस काम में लगाया है। मंत्री गिरीश महाजन इस सिलसिले में श्रीनगर के लिए रवाना हो गए है।