Representative Image
बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का दोहरा शतक लगा है. जिसमें एक ही दिन में 211 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 206 मरीजों को डिस्चार्ज दिया व 1,067 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तथा 2,462 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.
जिले में मंगलवार 25 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,278 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 92 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 119 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 211 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91,628 तक पहुंच गई है.
इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 206 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 88,487 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.
अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91,628 तक पहुंच गई है. अब तक 88,487 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 679 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 2,462 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.