सांकेतिक तस्वीर
BMC Election Results 2026: मुंबई महानगर पालिका के 227 निर्वाचन वार्डों के लिए गुरुवार को मतदान संपन्न होने के बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे से 23 केंद्रों पर मतगणना शुरू की जाएगी। इस बार गिनती की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। एक साथ सभी वार्डों की जगह अब दो-दो वार्डों के वोटों की गिनती होगी। इसी कारण सुबह 10 बजे केवल 46 वार्डों की मतगणना शुरू हो पाएगी।
म्युनिसिपल कमिश्नर भूषण गगरानी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में माना कि नई व्यवस्था के चलते अंतिम नतीजों की घोषणा में सामान्य से लगभग एक घंटे की देरी हो सकती है। मतगणना के लिए कुल 2,299 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो कंप्यूटरीकृत सिस्टम की मदद से गिनती करेंगे।
2017 के पिछले चुनावों में सभी वार्डों की मतगणना एक साथ शुरू हुई थी, लेकिन इस बार बीएमसी ने अलग रणनीति अपनाई है। अधिकारियों ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि एक समय पर सिर्फ दो वार्डों पर फोकस करने से प्रक्रिया ज्यादा प्रभावी और तेज हो सकती है, क्योंकि पूरा मानव संसाधन उन्हीं पर केंद्रित रहेगा। हालांकि, इसका असर यह होगा कि शुरुआती दौर में सभी 227 सीटों के रुझान एक साथ सामने नहीं आ पाएंगे।
कमिश्नर भूषण गगरानी ने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी निगरानी और कंप्यूटरीकृत प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी 23 रिटर्निंग अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल पहले ही चिन्हित किए जा चुके हैं, जिन्हें पुलिस और लोक निर्माण विभाग से मंजूरी मिल चुकी है।
देश की सबसे अमीर महानगर पालिका के 227 वार्डों के लिए कुल 1,700 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। बीएमसी का 2025–26 का अनुमानित बजट करीब 74,400 करोड़ रुपये है। पिछला चुनाव वर्ष 2017 में हुआ था और निर्वाचित सदन का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त हो गया था। अब नई चुनी गई संस्था इस बड़े बजट वाली नगर निगम का संचालन करेगी।
यह भी पढ़ें- ‘नकल वही करते हैं जिनके पास…ठाकरे पर बरसे रामदास आठवले, मुंबई मेयर पद पर ठोका बड़ा दावा
बीएमसी के अनुसार, मतगणना केंद्रों में केवल अधिकृत उम्मीदवारों, उनके प्रतिनिधियों और चुनाव विभाग द्वारा जारी वैध पहचान पत्र वाले मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। केंद्रों पर अग्निशमन सुरक्षा और मेडिकल सुविधाओं के भी इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक नियंत्रण और मीडिया के लिए अलग-अलग घेरे बनाए गए हैं, ताकि पूरी व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।