बटोगे तो कटोगे, एक हैं तो सेफ हैं, बीजेपी के इन नारों के पीछे क्या है असली मकसद? (नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ योगी डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। राज्य में इस वक्त बटोगे तो कटोगे और एक है तो सेफ है के नारे की चर्चा हो रही है। सोमवार को राज्य भर के कई अखबारों में इस घोषणा के साथ विज्ञापन प्रकाशित किए गए। इससे पता चलता है कि बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव में इस संदेश को और प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक चुनावी रैली में हम एक हैं तो सेफ हैं का नारा बुलंद किया था। इसे लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भी केंद्र सरकार पर हल्लाबोल कर रहे हैं और संप्रदायवादी नारे देने के लिए मोदी की आलोचना कर रहे हैं। भाजपा की ओर से जारी अखबार के विज्ञापन में महायुति के सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी के लोग भी शामिल हैं।
मोदी ने साधा कोंग्रेस पर निशाना
हाल ही में धुला में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी का एजेंडा एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करना है। उन्होंने कहा था कि वे नहीं चाहते कि एससी, एसटी और ओबीसी प्रगति करें और उन्हें उचित मान्यता मिले। याद रखें… यदि आप एक हैं, तो आप सुरक्षित हैं।
योगी आदित्यनाथ ने दिया बटेंगे तो काटेंगे का नारा
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो काटेंगे का नारा दिया था। इस तरह की घोषणाओं से इस साल के चुनाव में बीजेपी की ओर से हिंदुओं को संगठित होने की अपील के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की आलोचना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं बटने से कटेंगे, अगर हम एकजुट हैं तो सुरक्षित हैं, लेकिन असली खतरा किसे है? क्या कोई समस्या है, क्या देश को RSS, बीजेपी और मोदी से खतरा है? खड़गे ने आलोचना की और सवाल उठाया कि क्या ऐसे उम्मीदवार को लोकतंत्र का प्रधानमंत्री कहा जा सकता है।
ये भी पढें : महाराष्ट्र में कांग्रेस का बागी उम्मीदवारों के खिलाफ एक्शन जारी, 6 साल के लिए इन लोगों को किया पार्टी से निष्कासित
महाराष्ट्र के बाद झारखंड में भी यही नारा
महाराष्ट्र में MVA और भाजपा के नेतृत्व वाली सत्ताधारी महायुति अघाड़ी के बीच राजनीतिक वर्चस्व के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को झारखंड के बोकारो में एक चुनावी रैली में हम एकजुट हैं तो सुरक्षित हैं का नारा लगाया। इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग को छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है, ऐसा उन्होंने आरोप लगाया।
मोदी ने झारखंड के लोगों को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि हम एकजुट हैं तो ही सुरक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी के बाद समाज के इस विघटन का फायदा कांग्रेस ने चुनावों उठाकर केंद्र में सरकार बना ली। आजादी के बाद जब तक एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय बिखर नहीं गए, तब तक कांग्रेस ने फूट डालो और राज करो के सिद्धांत पर केंद्र में सरकार बनाई। जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए… कांग्रेस दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना सकी, इसका भी उन्होंने जिक्र किया।