मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माहिम सीट को लेकर भाजपा ने बड़ा फैसला किया है। बीजेपी इस सीट पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन नहीं करेगी। भाजपा नेता आशीष शेलार ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा महाराष्ट्र में केवल एक सीट पर राज ठाकरे की पार्टी को समर्थन कर रही है और वो सीट उनके बेटे अमित ठाकरे की नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सीट मुंबई की शिवडी है, जहां पर MNS नेता बाला नांदगांवकर चुनावी मैदान में हैं।
इसके पहले भाजपा ने माहिम सीट, जहां से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे इस बार अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं, उस सीट पर समर्थन देने की बात कही थी। लेकिन, अब भाजपा का स्टैंड बदला है और वो कह रही है कि महाराष्ट्र में केवल एक सीट पर वह MNS का समर्थन करेगी तथा वह बाला नांदगांवकर है।
आशीष शेलार ने किया ऐलान
आशीष शेलार ने कहा कि मैं आप सब कार्यकर्ता तथा मीडिया के माध्यम से आप सबको बता रहा हूं। यह केवल शिवडी विधानसभा सीट तक ही सीमित है।उन्होंने कहा कि हाल ही में मैंने माहिम के बारे में बोला था, उसे पूरे महाराष्ट्र के बारे में आपने फैला दिया, अब केवल शिवडी के बारे में बोल रहा हूं. इसे पूरे महाराष्ट्र के विषय में मत समझना
यह भी पढ़ें- राजनीति और नौटंकी में होता है फर्क, राहुल गांधी के संविधान सम्मेलन पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
इससे पहले भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भाजपा अभी भी माहिम सीट पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को समर्थन देना चाहती है। उन्होंने कहा था कि इसका समाधान ढूंढने के प्रयास किए जाएंगे।दरअसल, महायुति गठबंधन में यह सीट महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को मिली है। शिवसेना ने माहिम से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं महेश सावंत मुंबई में इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) के प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले किसके हाथ आएगी ‘घड़ी’, शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई