चंद्रशेखर बावनकुले और नाना पटोले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Bhandara News: आगामी नगर परिषद चुनावों में भंडारा जिले की चारों नगर परिषदों पर भाजपा की सत्ता आए तो इन चारों नगर परिषदों का सर्वांगीण विकास केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से किया जाएगा। भंडारा में बावनकुले ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जिले के विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व में काम करें, क्योंकि भंडारा जिले के विकास के लिए भाजपा के सिवा कोई विकल्प नहीं है।
गृह राज्यमंत्री एवं भंडारा जिला पालकमंत्री पंकज भोयर तथा पूर्व राज्यमंत्री एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. परिणय फुके की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. परिणय फुके ने प्रशासनिक काल में नगर परिषद में हुए 20 करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से की गई है, जिसके बाद इन निविदाओं को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे से किसी भी अधिकारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर विपक्ष के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया। मंत्री बावनकुले और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े, पूर्व सांसद सुनील मेंढे, भाजपा जिलाध्यक्ष आशु गोंडाणे, जिला दूध संघ अध्यक्ष विलास काटेखाये, पूर्व विधायक डॉ. हेमकृष्ण कापगते सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महाराष्ट्र की राजनीति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के भाजपा में शामिल होने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। लेकिन इन अटकलों को भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सिरे से खारिज कर दिया है। बावनकुले ने स्पष्ट कहा, “नाना पटोले निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। उनके भाजपा से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं है।
उनके व्यक्तित्व पर इस तरह का संशय निर्माण करने का कोई कारण नहीं है। भंडारा जिले के एक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद ही नाना पटोले के भाजपा में जाने की चर्चा शुरू हुई। इस विषय पर जब भंडारा में पत्रकारों ने बावनकुले से प्रश्न किया, तो उन्होंने कहा कि नाना पटोले ने चुनावों में कांग्रेस की भूमिका पूरी निष्ठा से निभाई। उन्हें भले ही सफलता न मिली हो, लेकिन वे कांग्रेस के सक्रिय और वफादार नेता हैं।
यह भी पढ़ें – न्यू नागपुर बनेगा बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, मुख्यमंत्री फडणवीस ने की घोषणा, 15 दिन में होंगे ये बड़े फैसले
उन्होंने कहा, नाना पटोले भाजपा में प्रवेश करने की कोई भूमिका नहीं ले सकते, क्योंकि उनकी विचारधारा और कार्यपद्धति पूरी तरह कांग्रेस से जुड़ी है। ऐसे व्यक्ति पर संदेह करना उचित नहीं। बावनकुले ने यह भी खुलासा किया कि विदर्भ के कई कांग्रेस नेता भाजपा में आने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अनेक कांग्रेस नेता भाजपा में आने पर विचार कर रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व पर भरोसा है।