दुर्घटनाग्रस्त कार और धान कटाई मशीन (फोटो नवभारत)
Bhandara Road Accident: भंडारा जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गई। एक हादसा किसानपुर गांव में हुआ तो दूसरा हादसा पवनी तहसील के भुयार गांव में हुआ।
किसानपुर गांव में कार ने धान कटाई मशीन को टक्कर मारी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा पवनी तहसील के भुयार में हुआ।
भंडारा जिले के वडेगांव–साकोली मार्ग पर किसानपुर (लहान) गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा रविवार, 19 अक्टूबर की शाम को हुआ। धान कटाई मशीन को पीछे से झायलो कार ने जोरदार टक्कर मारी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, किसानपुर (लहान) निवासी सूरचंद बिसेन अपने खेत की धान काटने वाली मशीन लेकर वडेगांव की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे वडेगांव नाले के समीप मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रैक्टर और मशीन सड़क किनारे खड़ी की गई थी।
इस बीच शाम करीब 5 बजे साकोली दिशा से तेज रफ्तार में आ रही झायलो कार (क्रमांक एमएच 33 ए 3713) ने खड़ी मशीन को जबरदस्त टक्कर मारी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का इंजन पलट गया और उसके नीचे दबने से किसानपुर निवासी सागर दिनेश मुरबले (18) का मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मशीन चालक और अभिषेक सूरचंद बिसेन (17) घायल हो गए। दोनों को पहले वडेगांव और बाद में गोंदिया जिला अस्पताल रेफर किया गया।
दूसरा हादसा भंडारा के पवनी तहसील के भुयार गांव के पास हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े एक टिपर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि गड़चिरोली जिले के बालाजी उमाटे चौक, महिला कॉलेज के पास, मुल रोड निवासी रोहित महेंद्र भलगट (35) अपने स्वामित्व वाले टिपर (क्र. एमएच-33 एबी-5505) में उमरेड से गड़चिरोली की ओर जा रहे थे।
यात्रा के दौरान उन्होंने भिवापुर से नागभीड़ मार्ग पर भुयार में सड़क के बाईं ओर वाहन पार्क कर पार्किंग लाइट चालू की और पास की पानटपरी पर चाय पीने के लिए रुके। इसी दौरान नवेगांव पांडव निवासी महेश नारायण पांडव(25) अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल (क्र. एमएच-35 सीए-9782) पर तेज रफ्तार से आते हुए नियंत्रण खो बैठा और सीधे खड़े टिपर के पिछले हिस्से से जा टकराया।
यह भी पढ़ें:- NIT से धोखाधड़ी! फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने की कोशिश, कबाड़ व्यापारी बंटी शाहू अरेस्ट
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल की गति बहुत अधिक थी और चालक ने हेलमेट नहीं पहना था।
हादसे के तुरंत बाद नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पवनी पुलिस स्टेशन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा। फिर्यादी रोहित महेंद्र गलगट (रा। बालाजी उमाटे चौक, गडचिरोली) के मौखिक बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कुमरे कर रहे हैं।
युवक की अचानक हुई मृत्यु से भुयार और आसपास के क्षेत्र में शोक पसर गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।