गोबरावाही पुलिस स्टेशन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Gobrawahi Stone Pelting News: भंडारा जिले की तुमसर तहसील के अंतर्गत आने वाले गोबरवाही गांव में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही रहस्यमयी पत्थरबाजी ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। गांव के पवनारखारी रोड स्थित सावित्री मेमोरियल स्कूल के पास हर रात 8 बजे के बाद ये घटनाएं शुरू हो जाती हैं, जिससे गाँव में डर का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि पत्थर फेंकने वाला व्यक्ति अभी तक पकड़ में नहीं आया है। जब भी पत्थरबाज़ी होती है, लोग तुरंत बाहर आकर जाँच करते हैं, लेकिन वह व्यक्ति घना अंधेरा और घरों के पीछे फैले जंगल-झाड़ियों का फायदा उठाकर तुरंत गायब हो जाता है। 11 सितंबर की रात को भी, जब गांव की बिजली गुल थी, पत्थरबाजी हुई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी है।
लोगों का मानना है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है, जो अंधेरे का लाभ उठाकर गांव में दहशत फैला रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही रात होती है, लोग भयभीत हो जाते हैं। खास बात यह है कि टॉर्च की रोशनी डालने पर पत्थरबाजी रुक जाती है, लेकिन कुछ देर बाद फिर से शुरू हो जाती है। इस वजह से लोग रात में घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं।
यह भी पढ़ें:- IMD Alert: मानसून की हो रही है वापसी, महाराष्ट्र के 17 जिलों में 18 तक भारी बारिश की चेतावनी
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस रहस्यमयी पत्थरबाज़ को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो गांव में दहशत और बढ़ जाएगी। लगातार हो रही इस घटना ने गोबरवाही के नागरिकों की नींद उड़ा दी है और वे अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।