
पीएम सम्मान निधि की रुकी हुई किस्तें फिर शुरू होंगी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara Farmers: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त से वंचित रह गए भंडारा जिले के किसानों के लिए जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय ने महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। संदिग्ध रिकॉर्ड के कारण जिन किसानों की किस्तें अस्थायी रूप से रोक दी गई थीं, उन्हें अपनी जानकारी तुरंत अपडेट कर ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश जिला नोडल अधिकारी एवं जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी ने दिया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 से लागू है। पात्र किसान परिवारों को इस योजना के तहत हर वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अंतिम 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को वितरित हुई थी, लेकिन कुछ किसानों के रिकॉर्ड में विसंगतियां पाए जाने पर उनकी किस्तें रोक दी गई हैं।
ऐसे किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर पीएम किसान पोर्टल के Farmer Corner → “Updates Missing Information” विकल्प से अपनी अधूरी या गलत जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
जानकारी अपडेट करने के बाद बायोमेट्रिक या फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा ई-केवाईसी पूरा करना जरूरी है। किसान स्वयं भी पोर्टल पर जाकर अपनी गलत या अधूरी जानकारी संशोधित कर सकते हैं। अद्यतन जानकारी तहसील, जिला और राज्य स्तर पर अधिकारियों की मंजूरी के बाद स्वीकार की जाएगी। मंजूरी मिलते ही किसानों के खाते पुनः सक्रिय हो जाएंगे और रुकी हुई किस्तें जारी कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़े: चुनावी मौसम का असर: वाहनों की सजावट और फ्लेक्स प्रिंटिंग में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
किसानों से अपील की गई है कि वे अपना नाम इन तीन सूची प्रकारों में शामिल है या नहीं, इसे जानने के लिए तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय या ग्राम पंचायत से संपर्क करें।
किसान स्वयं भी पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। जिन लाभार्थियों का निधन हो चुका है, उनके वारिसों को 6 महीने के भीतर मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कर हप्ता बंद कराना आवश्यक है। इसके बाद ही वारिस योजना में नया पंजीकरण कर सकेंगे।






