मूकबधिर छात्र खिलेंद्र (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Deaf Student Missing Case: पिछले एक सप्ताह से लापता नाकाडोंगरी निवासी मूकबधिर छात्र खिलेंद्र प्रिंस ठेला (15) पश्चिम बंगाल के न्यू कूच बिहार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित मिल गया है। उसके मिल जाने की खबर के बाद पुलिस, स्कूल प्रशासन और परिजनों ने राहत की सांस ली। बेटे के सुरक्षित होने की खबर मिलते ही उसकी माँ बिंदू की आँखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
शहर के जानकी माधव डुंभरे मूकबधिर विद्यालय का छात्र खिलेंद्र 18 अगस्त को मध्यांतर के दौरान स्कूल परिसर से अचानक गायब हो गया था। पुलिस व स्कूल कर्मियों ने हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
अंततः पोला पर्व के दिन वह पश्चिम बंगाल में रेलवे पुलिस को मिला। स्थानीय रेलवे पुलिस ने जब उससे संवाद साधने का प्रयास किया तो खिलेंद्र ने इशारों में अपनी मां को फोन करने का आग्रह किया। इसके बाद उसकी पहचान स्पष्ट हुई और तुरंत तुमसर पुलिस से संपर्क साधा गया। वर्तमान में खिलेंद्र न्यू कूच बिहार रेलवे पुलिस की देखरेख में है। उसे सुरक्षित वापस लाने के लिए पुलिस और विद्यालय कर्मचारियों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बंगाल रवाना होगा।
घटना वाले दिन हॉस्टल के अन्य बच्चे पोला की छुट्टी पर घर चले गए थे, जिससे खिलेंद्र अकेला रह गया। उसने शिक्षिका से घर जाने की जिद की, पर माँ बिंदू उसे लेने नहीं आ सकीं। इसी दौरान वह स्कूल से निकल गया और गोबरवाही जाने वाली गाड़ी पकड़ने के बजाय देव्हाड़ी पहुंचा और वहाँ से सीधे हावड़ा एक्सप्रेस में बैठकर बंगाल पहुँच गया।
यह भी पढ़ें:- निकाय चुनाव के लिए नागपुर की प्रभाग रचना का ऐलान, 38 में से 4 के बदले आंकड़ें, बाकी वहीं रिपीट
उसके मिल जाने की जानकारी के बाद गाँव और विद्यालय में राहत और खुशी का माहौल है। हालांकि, इसने मूकबधिर छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और अभिभावकों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता को उजागर किया है।