नाना पटोले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Bhandara News: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं साकोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महाराष्ट्र आने वाले और यहां से जाने वाले सभी विमानों में मराठी भाषा में उद्घोषणा अनिवार्य करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिया जाना एक ऐतिहासिक और सराहनीय निर्णय है, जिससे देशभर के करोड़ों मराठी भाषी नागरिकों की भावनाओं का सम्मान हुआ है।
पटोले ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि मराठी महाराष्ट्र की राजभाषा है और राज्य के नागरिकों के दैनिक जीवन में इसका व्यापक उपयोग होता है। ऐसी स्थिति में मुंबई, पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक, कोल्हापुर सहित महाराष्ट्र के सभी हवाई अड्डों पर उतरने और प्रस्थान करने वाले घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानों में मराठी भाषा में उद्घोषणा की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकांश विमानों में केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उद्घोषणाएं की जाती हैं। अभिजात भाषा का दर्जा मिलने के बाद मराठी को भी समान सम्मान मिलना आवश्यक है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी और भाषा के संरक्षण व प्रचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही महाराष्ट्र आने वाले देश-विदेश के यात्रियों को स्थानीय संस्कृति और भाषा से परिचित होने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें – अजित को अकेला नहीं छोड़ेंगे पवार! पुणे में साथ लड़ने की तैयारी, NCP नेताओं ने शाह से की ये गुजारिश
पटोले ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय, विमान कंपनियों और हवाई अड्डा प्राधिकरण को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर सभी हवाई अड्डों पर मराठी भाषा में उद्घोषणा अनिवार्य करने का आग्रह किया है। उन्होंने विश्वास जताया है कि प्रधानमंत्री इस विषय पर सकारात्मक और शीघ्र निर्णय लेंगे।