वाहन पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara News: भंडारा शहर के मध्यवर्ती राजीव गांधी चौक में नगरपालिका ने वाहनतल के लिए आरक्षित जगह पर अतिक्रमण रोकने हेतु स्पष्ट सूचना वाला बोर्ड लगाया है। इस पर साफ-साफ लिखा है कि यहां कोई भी अतिक्रमण न करे। इसके बावजूद हकीकत में इस जगह का उपयोग वाहनतल की बजाय कबाड़ और भंगार सामग्री रखने के लिए किया जा रहा है।
नगरपालिका द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
लेकिन इसी दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले चौक में कचरे और प्लास्टिक के ढेर पड़े रहना, शहर की सुंदरता पर धब्बा साबित हो रहा है। नागरिकों से स्वच्छता के लिए सहयोग मांगा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों की नजरों के सामने ही प्लास्टिक और कबाड़ का ढेर जमा है। बरसात का पानी ठहर जाने से यहां दुर्गंध फैल रही है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वाहनतल के लिए आरक्षित इस जगह का फिलहाल उपयोग एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला द्वारा कबाड़ इकट्ठा करने में किया जा रहा है। इसी वजह से यहां प्लास्टिक और भंगार का अंबार बढ़ता जा रहा है। नतीजतन, नागरिकों के लिए बनाई गई वाहनतल की सुविधा बंद हो गई है। राजीव गांधी चौक शहर का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। यहां अनेक दुकानें, व्यापारी प्रतिष्ठान, कॉलोनियां और स्कूल हैं। इस मार्ग से भारी मात्रा में यातायात गुजरता है। नागरिक, छात्र, व्यापारी और वाहन चालक रोज यहां से आवाजाही करते हैं। ऐसे में कबाड़ का ढेर न केवल यातायात में बाधा डाल रहा है, बल्कि यह नगरपालिका की स्वच्छता के प्रति लापरवाही का भी बड़ा उदाहरण है।
ये भी पढ़े: भिवंडी मनपा आयुक्त अनमोल सागर की सख्ती, पानी चोरों पर कसा शिकंजा
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान केवल कागजों तक सीमित है, ऐसा नागरिकों की चर्चा से स्पष्ट हो रहा है। स्वच्छ भारत अभियान का जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है, लेकिन शहर के मध्यवर्ती चौक में ही स्वच्छता की अनदेखी की जा रही है, इस पर नागरिक नाराजगी जता रहे हैं। नगरपालिका से नागरिकों और व्यापारियों की मांग है कि वाहनतल के लिए आरक्षित जगह पर तुरंत स्वच्छता अभियान चलाया जाए, कचरे के ढेर हटाए जाएं और वाहनतल का मूल उद्देश्य पूरा हो।