घर में बिखरा पड़ा अनाज, मृतक जवान (फोटो नवभारत)
Monkey Terror In Bhandara: बंदरों के उपद्रव ने भंडारा जिले में दो दर्दनाक घटनाओं को जन्म दिया है। एक ओर बाइक पर अचानक बंदर कूदने से सीआरपीएफ जवान की जान चली गई, तो दूसरी ओर बंदरों के झुंड ने एक परिवार का सालभर का अनाज बर्बाद कर दिया।
हरदोली (सिहोरा) निवासी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कार्यरत गणेश ईश्वर वाढीवे (40) अपनी बहन से मिलने अंबागढ़ जा रहे थे। रात को दावेझरी के पास उनकी बाइक पर अचानक बंदर कूद पड़ा। संतुलन बिगड़ने से गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गहरी चोटों के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है।
इधर, लाखांदुर तहसील के दिघोरी/मोठी गांव में बंदरों के झुंड ने एक घर में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया। यह घर किसान केशव भंडारी का था। घटना के समय परिवार खेतों में गया हुआ था। बंदरों ने ताला तोड़कर अंदर घुसते ही गेहूं, चावल, दाल और अन्य अनाज तहस-नहस कर दिए। यहां तक कि सब्जियां और घरेलू सामान भी बर्बाद कर दिया।
यह भी पढ़ें:- मुंबई में मूसलधार बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों का उपद्रव नया नहीं है, लेकिन इस तरह बड़े पैमाने पर घर में घुसकर नुकसान करने की यह पहली घटना है। भंडारी परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत ध्यान देने और स्थायी समाधान की मांग की है।