बाइक सवार का चालान करता टैफिक पुलिस का जवान (फोटो नवभारत)
Bhandara Traffic Police Campaign News: भंडारा पुलिस की ओर से ‘मेरा रास्ता मेरी जिम्मेदारी’ इस महत्वाकांक्षी अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई। इस मुहिम के तहत जिले के 17 पुलिस थानों की सीमा में एकसाथ जांच की गई और कुल 293 प्रकरण दर्ज किए गए।
इस एकदिवसीय मुहिम में ट्रिपल सीट चलाने के 62 प्रकरण, हेलमेट का उपयोग न करने के 34 प्रकरण सहित गंभीर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अलावा सीट बेल्ट न लगाना और अन्य सामान्य नियम तोड़ने वालों पर भी बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई।
केवल ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने ही 98 प्रकरण दर्ज किए। भंडारा पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने बताया कि यह उपक्रम केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को अपनी और दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वीकार कर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:- …तो होंगे दंगे, ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर शिवसेना नेता के बयान से मचा बवाल
पुलिस टीम की अपील है कि नागरिक नियमित रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, ट्रिपल सीट से बचें और सड़क के सभी नियमों का पालन करें। सुरक्षित यात्रा सभी का सामूहिक कर्तव्य है। भंडारा पुलिस टीम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी मुहिम जारी रहेंगी और नागरिकों से पुलिस को सहयोग देने की अपेक्षा है।
बता दें कि वाहनों पर काली फिल्म लगाने पर भंडारा जिला यातायात पुलिस ने पिछले 8 महीनों में अभियान चलाकर 58 वाहन चालकों पर कार्रवाई की और उनसे 52 हजार रुपये का जुर्माना वसूला था।