
मनपा की बड़ी कार्रवाई
Illegal Shops Removed In Transport Nagar: शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मनपा प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देश पर गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर के अतिक्रमित अवैध 125 दुकानों पर जेसीबी चलाया गया। इस कार्रवाई में अनधिकृत रूप से बनाए गए टिनशेड दुकानें, खोके और अन्य अवैध निर्माणों को हटाया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लगभग 300 दुकानें होने की जानकारी है, जिनमें से कई बिना अनुमति के बनाई गई थीं। अभियान के पहले चरण में गुरुवार को 125 अवैध दुकानें और टिनशेड संरचनाएं तोड़ी गईं। कार्रवाई के लिए अतिक्रमण विभाग, बाजार परवाना विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बनाई गई थीं। पूरे अभियान के दौरान तीन जेसीबी मशीनें और तीन बड़े ट्रक तैनात थे वहीं पुलिस ने मौके पर पर्याप्त बंदोबस्त रखकर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने की व्यवस्था की।
महानगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि शहर के सार्वजनिक मार्ग, फुटपाथ और सड़कों पर फैले अतिक्रमण के कारण नागरिकों को भारी परेशानी होती है। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि स्वच्छता पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है और यह मुहिम टप्पों में पूरे शहर में चलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : नियमों के विपरीत कार्रवाई, तो मुआवजा भी देना होगा, सीताबर्डी हॉकर्स पर कार्रवाई, हाई कोर्ट का नोटिस
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से कोई भी व्यक्ति अनधिकृत निर्माण न करे, अन्यथा कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मनपा के अतिक्रमण विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की शेष 175 अवैध दुकानों को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नागरिकों और व्यापारियों से स्वयं अपने अवैध निर्माण हटाकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।






