उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Shiv Sena Medical Help Desk: स्वास्थ्य ही ईश्वरी सेवा है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शिवसेना ने भंडारा जिले के साकोली में वैद्यकीय मदद कक्ष स्थापित किया जा रहा है। इस उपक्रम की मुख्य जिम्मेदारी निष्ठावान शिवसैनिक सचिन घोनमोडे को सौंपी गई है।
तहसील राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित होने से यहां के उपजिला अस्पताल का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को शहर में लाते समय परिजनों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कई बार जानकारी के अभाव में वे घबरा जाते हैं। ऐसे समय में यह वैद्यकीय मदद कक्ष मरीजों के परिजनों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगा। जीवन-मरण की घड़ी में जो मदद करता है, उसे भी ईश्वरी रूप माना जाता है। इसी भावना से उपजिला अस्पताल के सामने यह कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
इस कक्ष का उद्घाटन जल्द ही विधायक नरेंद्र भोंडेकर के हाथों, जिलाप्रमुख अनिल गायधने, जिला वैद्यकीय मदद प्रमुख नितीन धकाते तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। चूंकि राष्ट्रीय महामार्ग पर 24 घंटे वाहतूक रहती है, ऐसे में दुर्घटना के समय वाहन सवारों को त्वरित मदद और चिकित्सा सुविधा देने में यह कक्ष अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बदलेगी सरकारी स्कूलों की तकदीर, खुलेंगे CM श्री स्कूल, मंत्री पंकज भोयर ने किया ऐलान
हाल ही में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश और विधायक नरेंद्र भोंडेकर की अनुशंसा पर सचिन घोनमोडे को साकोली विधानसभा प्रमुख (वैद्यकीय मदद) पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति वैद्यकीय मदद जिलाप्रमुख नितीन धकाते और भंडारा जिलाप्रमुख अनिल गायधने द्वारा की गई। इससे तहसील में शिवसेना (शिंदे गट) की संगठनात्मक मजबूती को बल मिलेगा।
सचिन घोनमोडे ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, वही मेरी असली पहचान है। मैं एक साधा और निष्ठावान शिवसैनिक हूं। पक्ष के आदेश मेरे लिए आशीर्वाद के समान हैं। उसी का परिणाम है कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई। आम जनता की सेवा के लिए ही शिवसैनिक वैद्यकीय मदद कक्ष उभारने का यह उपक्रम है। बहुत जल्द यह कक्ष पूरी तरह कार्यरत होकर 24 घंटे जनता की सेवा में उपलब्ध रहेगा।