पुलिस का बंदोबस्त (फाइल फोटो)
Drunk Driving Bhandara: बीते वर्ष को विदाई और नए वर्ष के स्वागत के जश्न के दौरान जिले में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भंडारा जिला पुलिस प्रशासन ने थर्टी फस्ट की रात विशेष अभियान चलाया। इस मुहिम के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 37 चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक के सीधे मार्गदर्शन में पूरे जिले में कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया था, जिससे हुड़दंगियों के मंसूबों को नाकाम करने में पुलिस सफल रही।यातायात शाखा और थानों की संयुक्त कार्रवाई: नशे में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर की मदद से गहन जांच की।
इस दौरान यातायात निरीक्षक शाखा ने 14 मामलों में कार्रवाई की, जबकि भंडारा शहर पुलिस ने 4 मामले दर्ज किए। शेष 19 कार्रवाइयां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गईं। जिले में कुल 26 मुख्य नाकाबंदी केंद्रों पर यह जांच अभियान चलाया गया था। जिले की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सूक्ष्म नियोजन किया था।
जिले के 67 संवेदनशील स्थानों का चयन कर वहां फिक्स पॉइंट लगाए गए थे। भीड़भाड़ वाले इलाकों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी चौबीस घंटे तैनात रहे। विशेष रूप से 8 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले में वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों की बड़ी फौज तैनात की गई थी। इसमें 4 अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, 15 पुलिस निरीक्षक, 36 सहायक पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षक और 510 पुलिस कर्मचारी शामिल थे। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तुमसर और भंडारा की आरसीपी टीम के साथ-साथ पवनी की सी-60 टीम को भी अलर्ट पर रखा गया था।
यह भी पढ़ें – मिशन 120+ के लिए भाजपा का ‘T20’ स्टाइल प्लान, फडणवीस की बड़ी सभाएं और गडकरी का तूफानी दौरा तय
शहर के मुख्य चौकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सीमाओं तक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक कड़ा पहरा रखा। नए साल का जश्न मनाते समय नियमों का उल्लंघन न हो, इसके लिए पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।
इस मुहिम के कारण तेज रफ्तार वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने की घटनाओं पर बड़े पैमाने पर अंकुश लगा है। नए साल के पहले दिन भी पर्यटन स्थलों पर पुलिस का कड़ा पहरा जारी रहा। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।