राजनीतिक दलों का शक्ति परीक्षण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara Mmunicipal Council Election: भंडारा नगर परिषद चुनाव को लेकर भंडारा जिले में नामांकन प्रक्रिया अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है। सातवें दिन कुल 324 नामांकन पत्र दाखिल होने से राजनीतिक गतिविधियों में तेज़ी आ गई है। सोमवार को, जो नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है, उम्मीदवारों की भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है।
आज, 17 नवंबर को भंडारा में कांग्रेस जलाराम मंगल कार्यालय से, भाजपा किसनलाल सभागृह से और शिंदे सेना शिवहरे लॉन से रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान सभी दल शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे ताकि नागरिक उनके संगठनात्मक बल का आकलन कर सकें और मतदान को लेकर अपनी राय बना सकें।
10 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के शुरुआती कुछ दिन अपेक्षाकृत शांत रहे, लेकिन छठे और सातवें दिन चुनावी माहौल गरमा गया और दावेदारों की गतिविधियों में तेजी आई। 16 नवंबर को रविवार होने के बावजूद नामांकन दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए गए और तहसील कार्यालयों के बाहर पूरे दिन गहमागहमी दिखाई दी।
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि तुमसर और भंडारा में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। सात दिनों में कुल 607 आवेदन दाखिल हुए हैं, जिनमें नगरसेवक पद के लिए 583 और नगराध्यक्ष पद के लिए 24 नामांकन शामिल हैं। अंतिम दिन यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।
रविवार को कई प्रमुख उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें पवनी से भाजपा उम्मीदवार भावना भाजीपाले, साकोली से भाजपा उम्मीदवार देवश्री कापगते और भंडारा से कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री बोरकर शामिल हैं।
ये भी पढ़े: चंद्रपुर तहसील में सैकड़ों किसान मुआवजे से वंचित, कृषि फसलों को भारी नुकसान
अंतिम सूची घोषित होते ही चुनाव प्रचार तेज़ हो जाएगा और जिले में चुनावी माहौल अगले हफ्ते चरम पर पहुंचने की संभावना है। सातवाँ दिन राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, और अब अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने की प्रतिस्पर्धा और भी तेज़ होने वाली है। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरा दमखम दिखाने को तैयार हैं।