प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Accident News: भंडारा जिले की साकोली तहसील के मालूटोला गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें खेत में लगाए गए सौर तार (सोलर कुंपण) में बिजली प्रवाहित होने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक गाय की भी जान चली गई।
मृतकों के नाम महानंदा प्रभुदास इलमकर (50) और उनका बेटा सुशील प्रभुदास इलमकर (30) हैं। उन्होंने अपने खेत में फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सोलर पैनल से संचालित हल्के बिजली प्रवाह वाला कुंपण (तार) लगाया था। लेकिन अचानक आए तूफान और तेज हवाओं के कारण मेन बिजली की तार टूटकर सोलर तार पर गिर गई, जिससे उसमें तेज बिजली प्रवाह शुरू हो गया और यह हादसा हुआ।
रविवार दोपहर करीब 2 बजे तेज हवाओं के चलते लकड़ी के खंभे पर लटकी बिजली की तार टूटकर नीचे गिर गई। खेत में मौजूद गाय उस तार के संपर्क में आई और करंट लगने से मौके पर ही मर गई।
गाय को मृत देखकर महानंदा इलमकर कारण जानने के लिए खेत में पहुंचीं। तभी उन्हें भी सोलर तार से जबरदस्त करंट लगा और वे भी मौके पर ढेर हो गईं। मां की चीख सुनकर बेटा सुशील भागता हुआ खेत की ओर गया, लेकिन जैसे ही वह तार के संपर्क में आया, उसे भी जोरदार करंट लगा और कुछ ही क्षणों में उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए आरक्षण का हुआ ऐलान, 74 नगर पंचायतों में महिला बनेंगी मुखिया
जब मां-बेटा घर नहीं लौटे, तो प्रभुदास इलमकर शाम करीब पांच बजे खेत पर पहुंचे। वहां मां-बेटे और गाय मृत अवस्था में पड़े थे। उन्होंने तुरंत गांव में सूचना दी। खेत में टूटी हुई बिजली की तारें और जले हुए घास के ढेर स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।
गांव के पुलिस पाटिल टेंभरे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और दोनों शवों को उपजिला अस्पताल, साकोली भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मां-बेटे का अंतिम संस्कार मालूटोला में ही शोकाकुल वातावरण में किया गया।