प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Violence Case Hindi News: भंडारा तुमसर तहसील के अंतर्गत आने वाले खापा में जमीन विवाद ने शनिवार को बेहद उग्र और हिंसक रूप मीनको आग के हवाले किय गया, बल्कि एक जेसीबी चालक और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर भी जानलेवा हमला हुआ।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर तुमसर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। घटना की शुरुआत तब हुई जब शिकायतकर्ता महिला नीता काशीनाथ हलमारे के टिन शेड वाली जगह पर आरोपी राजेंद्र पटले दो जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन लेकर पहुंचे।
नीता हलमारे का आरोप है कि राजेंद्र पटले ने करीब सात-आठ लोगों के साथ मिलकर उनके शेड को गिराने का प्रयास किया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस जगह का मामला नागपुर उच्च न्यायालय में लंबित है और 30 जनवरी को इसकी सुनवाई होनी थी। इस शिकायत पर पुलिस ने राजेंद्र पटले के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरी ओर, राजेंद्र पटले की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जब वे अपनी जगह से अतिक्रमण हटाने की कोशिश कर रहे थे, तब दूसरे पक्ष के आरोपी प्रमोद काशीनाथ हलमारे ने उग्र होकर जेसीबी मशीन पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी।
इतना ही नहीं, आरोपी ने जेसीबी चालक विकास कावड़े के शरीर पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे चालक की पीठ और हाथ बुरी तरह झुलस गए। इस दौरान काशीनाथ हलमारे ने राजेंद्र पटले को भी दोबारा वहां आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
हिंसा और तनाव की सूचना पर मौके पर पहुंची तुमसर पुलिस की टीम के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की। जब पुलिस नायक मन्नाडे स्थिति को नियंत्रित करने और झगड़ा रोकने की कोशिश कर रहे थे, तब आरोपी राजकुमार अंकुश हलमारे ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए उन पर फर्श के टुकड़े (फरसी) से हमला कर दिया।
इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। तुमसर पुलिस ने इन तीनों मामलों में भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें:-भंडारा में स्वच्छ भारत मिशन को 10.16 करोड़, 18 हजार शौचालय पूरे; पवनी में काम अब भी अधूरा
हत्या के प्रयास वाले मामले की जांच सपोनि साखरे कर रहे हैं, जबकि पुलिस पर हमले और सरकारी काम में बाधा के मामले की जांच श्रेणी पोउपनि शहारे को सौंपी गई है। जमीन विवाद की इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।