साकोली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते भारतीय किसान संघ के सदस्य (फोटो नवभारत)
Bharatiya Kisan Sangh News: भंडारा जिले में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं। बीमा योजना का लाभ न मिलना, वन्य प्राणियों का बढ़ता प्रकोप और उपज को उचित समर्थन मूल्य न मिलने से परेशान किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ की ओर से साकोली तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में तथा जिलामंत्री दिनेश कापगते की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।
यह भी पढ़ें:- साड़ी में पोहा सर्व नहीं करूंगी…जब फडणवीस को अमृता ने कर दिया था इनकार, ट्रोलर्स को दिया कड़ा जवाब
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ विदर्भ प्रांत की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय जिला सहमंत्री ऋग्वेद येवले, तहसील अध्यक्ष गिरीधर लांजेवार, अंकित कापगते, मिलिंद कापगते, टिकेश बहेकार, जयदेव भलावी, भिमराव तवाडे, देवानंद येरने, मयुर चिरवतकर, आवरकर तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।