स्वच्छ सुंदर बसस्टैंड स्पर्धा में भंडारा अग्रणी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara Bus Stand: हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वच्छ, सुंदर बसस्टैंड अभियान के दूसरे सर्वेक्षण में भंडारा विभाग ने राज्य स्तर पर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। नागपुर प्रादेशिक विभाग के अंतर्गत भंडारा जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
‘अ’ श्रेणी में चंद्रपुर ने 84 तथा वर्धा ने 83 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि ‘ब’ श्रेणी में भंडारा संभाग के तिरोड़ा और लाखनी बसस्टैंड ने क्रमशः 96 और 95 अंक प्राप्त कर नागपुर विभाग को राज्य स्तर पर विशेष स्थान दिलाया है। तिरोड़ा बसस्टैंड ने 100 में से 96 अंक प्राप्त कर अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा है। वहीं, लाखनी और तुमसर बसस्टैंड ने क्रमशः 95 और 93 अंक प्राप्त करते हुए मजबूत स्थिति बनाई है।
इस अभियान का उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। अभियान का पहला सर्वेक्षण जनवरी से मार्च 2025 के बीच संपन्न हुआ था, जबकि दूसरा सर्वेक्षण अक्टूबर माह में आयोजित किया गया। दोनों चरणों के संयुक्त मूल्यांकन में तिरोड़ा, लाखनी और तुमसर बसस्टैंड ने निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भंडारा विभाग को ‘ब’ श्रेणी में शीर्ष स्थान दिलाया है।
इन केंद्रों में निरंतर सुधार की प्रवृत्ति देखी गई है, और आगामी सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बसस्टैंड की स्वच्छता, यात्री सुविधाएं, शौचालयों की स्थिति, पेयजल उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, प्रतीक्षालय, टिकट खिड़की तथा परिसर के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों का मानना है कि यदि स्वच्छता और सुविधाओं का यह स्तर बरकरार रहा, तो यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी और एसटी महामंडल की आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़े: Nagpur: शाम 6 बजे तक मैदान खाली करें नहीं तो…नागपुर में आंदोलन कर रहे किसानों को हाईकोर्ट का आदेश
इस अभियान के परिणामस्वरूप भंडारा जिले की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की छवि में स्पष्ट सुधार देखा जा रहा है। स्वच्छता, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं इन तीनों मोर्चों पर जिला निरंतर प्रगति कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के बसस्थानकों को नया स्वरूप मिल रहा है, जिससे नागरिकों में संतोष और गर्व की भावना बढ़ रही है।