एकनाथ खड़से (सोर्स-सोशल मीडिया)
Mumbai News: विरोधियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्र की दूसरी जांच एजेंसियों के एक्शन के नाम पर डराने वाली बीजेपी को उसके नेताओं की सीडी चलाकर पोल खोलने की धमकी देने वाले राकां शरदचंद्र पवार पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के लिए अब सीडी लगाने की चेतावनी देना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि मंगलवार को उनके जलगांव स्थित घर में चोरी हुई. विधान परिषद सदस्य खडसे ने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चोर उनके घर से लाखों रुपए के गहने नकदी सहित 10 सीडी, करीब 30 पेन ड्राइव और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराकर फरार हो गए. चोरी की इस वारदात को खडसे ने राजनीतिक साजिश करार दिया है.
खडसे के शिवराम नगर (जलगांव) स्थित घर में दो रोज पहले आधी रात के दौरान एक बड़ी डकैती हुई. पता चला कि 7 से 8 तोला सोना और 35,000 रुपए नकद चोरी हो गए. सामने आए घटना के सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि चोरों करीब एक घंटे तक घर में मौजूद रहे तथा बहुत ही इत्मीनान के साथ उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. खडसे का दावा है कि यह घटना महज चोरी नहीं है. सत्ताधारियों पर साजिश का संदेह व्यक्त करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि चोरों ने योजनाबद्ध ढंग से चोरी की योजना बनाई और रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है.
उन्होंने कहा कि यह सामान्य चोरों का काम नहीं है. खडसे ने कहा कि मैं अभी किसी का नाम नहीं ले सकता. लेकिन जिस तरह से यह चोरी हुई, क्या वह किसी के आदेश पर हुई? क्या चोरों का इरादा सिर्फ़ चोरी करना था या फिर मेरे घर में मौजूद विभिन्न लोगों के खिलाफ जमा किए गए भ्रष्टाचार के दस्तावेज, पेन ड्राइव और सीडी चुराना था? ऐसा सवाल खडसे ने उठाया है.
खडसे के परिवार में चोरी की यह चौथी घटना है. इससे पहले, उनकी बहू और केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे के पेट्रोल पंप पर हथियारबंद डकैती हुई थी. इसी तरह से उनके दामाद और राकां महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे के पति प्रज्वल खेवलकर को पुणे के खराडी में एक कथित रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन खेवलकर को फिलहाल जमानत मिल गई है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की सारी जेलें भर दो…हम सड़क से नहीं हटेंगे, बच्चू कडू ने सरकार को ललकारा
विधान परिषद में शरद पवार गुट के विधायक एकनाथ खडसे को कभी महाराष्ट्र बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता था. 2014 के बाद राज्य के सियासी समीकरण बदले और खडसे, बीजेपी छोड़कर राकां नेता शरद चंद्र पवार के साथ चले गए. लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके संकट मोचक कहे जानेवाले राज्य के कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन से उनकी सियासी अदावत किसी से छिपी नहीं है. वह बीजेपी नेताओं को अक्सर सीडी और पेन ड्राइव की धमकी देते हैं. उनके घर में अक्सर होती चोरी उनके राजनीतिक साजिश के दावे को पुख्ता बनाती है.