प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Dog Attack: भंडारा शहर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर वार्ड, बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में गुरुवार शाम एक पागल कुत्ते ने उत्पात मचाते हुए दर्जनभर लोगों को काटकर घायल कर दिया। इस अचानक हुई घटना से पूरे क्षेत्र में भय और अफरातफरी का माहौल निर्माण हो गया है।
घायलों में नितीन नंदनवार, दीपेश निशाद, रितिका नंदेश्वर, यश बारसागडे, लक्ष शहारे, शौर्य तुमाने, आर्या क्षीरसागर समेत कई नागरिक शामिल हैं। सभी को तत्काल जिला सामान्य अस्पताल, भंडारा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है, हालांकि कुछ लोगों के हाथ-पैर पर गंभीर घाव हैं।
यह घटना शाम लगभग 4 बजे की है, जब भंडारा शहर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर वार्ड के मुख्य मार्ग पर अचानक एक पागल कुत्ता दौड़ता हुआ आया और रास्ते से गुजर रहे लोगों पर झपट पड़ा। कुछ ही क्षणों में उसने पांच से छह लोगों को काटकर घायल कर दिया।
नागरिकों ने शोर मचाकर भागने और बचाव करने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता गलियों में घुसकर अन्य दो से तीन स्थानों पर भी हमला करता रहा। कुछ लोगों ने डंडे, पत्थर और अन्य वस्तुओं से उसे भगाने की कोशिश की, जबकि कई नागरिकों ने घर के दरवाजे बंद कर स्वयं को बचाया।
यह भी पढ़ें:- कभी बेचा करते थे दूध, सरपंच से लेकर विधानसभा तक…ऐसा रहा शिवाजीराव कर्डिले का सफर
इस घटना के बाद नागरिकों में भारी रोष है। लोगों ने नगर परिषद के पशु नियंत्रण दल से तत्काल कार्रवाई करने और कुत्ते को पकड़ने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि, “शहर में दिन-ब-दिन कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, यदि प्रशासन ने समय रहते कदम उठाए होते, तो ऐसी घटना टल सकती थी।
घायलों को जिला अस्पताल में रेबीज रोधक इंजेक्शन दिए गए हैं और उनका इलाज जारी है। पिछले कुछ महीनों से शहर के विभिन्न परिसरों में कुत्तों के हमलों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे विद्यालय के छात्र और बुजुर्ग नागरिक खासे चिंतित हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।