प्रफुल पटेल ने चुनाव प्रचार में फूंकी जान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara News: पिछले 9 वर्षों में भंडारा नगर परिषद क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति लगातार कमजोर होती गई है। शहर की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि चलते समय यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सड़क गड्ढों में है या गड्ढे सड़क में। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में शहर के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता था। सड़क, पानी, सफाई और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को गंभीरता से संभाला जाता था।
आज करोड़ों रुपये की योजनाओं की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन जब इन योजनाओं का लाभ जनता तक महसूस नहीं पहुंचता, तो उनका महत्व कम हो जाता है। इसी मुद्दे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के सांसद और भंडारा नगर परिषद के स्टार प्रचारक प्रफुल पटेल ने सवाल उठाया। प्रभाग क्रमांक 10 के तकिया वार्ड में आयोजित शमशेर खान और एडवोकेट नंदा गभने की प्रचार सभा में उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
इससे पहले प्रभाग 14 में मोइन पटेल के निवास पर बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद वैशाली नगर में भी सभा हुई। शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभाओं में शामिल होकर पटेल ने चुनाव प्रचार अभियान को धार दी। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उच्च शिक्षित और आत्मविश्वास से भरे उम्मीदवार मैदान में हैं, जो स्थानीय राजनीति के लिए सकारात्मक संकेत है।
ये भी पढ़े: साकोली में बागियों ने बढ़ाई पार्टियों की टेंशन, नगराध्यक्ष के लिए 9 उम्मीदवार ठोकेंगे ताल
सभा के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सुषमा सुनील साखरकर ने जनता से अपील की कि तीनों वोट राष्ट्रवादी कांग्रेस को दें। वहीं, नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन अपक्ष उम्मीदवार खान अता मोहम्मद ने शमशेर खान सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को अपना समर्थन घोषित किया।