भंडारा में अवैध गोमांस बिक्री पर कार्रवाई करते अधिकारी (फोटो नवभारत)
Beef Racket Busted In Bhandara: भंडारा जिले में स्थानीय अपराध शाखा ने अवैध गोमांस (बीफ) बिक्री के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी अरबाज खान (30), निवासी बैरागी वाडा, मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गणेशपुर क्षेत्र में नाले के पास गोमांस की अवैध बिक्री की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस हवलदार दोनोडे के नेतृत्व में एक टीम ने पंचों की मौजूदगी में नेहरू वार्ड, गणेशपुर स्थित निचले क्षेत्र में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से करीब 200 किलो गोमांस मिला।
इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं, जिनमें लकड़ी काटने का स्टैंड, पुराना इलेक्ट्रिक वजन काटा, दो लोहे के टेबल, एक प्लास्टिक टेबल, एक लाल रंग की गाय, एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल और सुजुकी एक्सेस मोपेड शामिल हैं। जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग 1 लाख 39 हजार 400 रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें:- CM फडणवीस से मुलाकात करेंगे संजय राउत! पत्र लिखकर मांगा समय, महाराष्ट्र की सियासत में मची हलचल
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी आर्थिक लाभ के उद्देश्य से गोवंश की अवैध हत्या कर उसका मांस बेच रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही पूरी तरह संगठित तरीके से की जा रही थी, जिसके जरिए अवैध मांस बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था।
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक चिंचोलकर के मार्गदर्शन में हवलदार दोनोडे और उनकी टीम द्वारा की गई। पुलिस ने फरार आरोपी अरबाज खान की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है। वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।