भंडारा. तुमसर तहसील के सालई परिसर के बाम्हनी श्मशान घाट पर कल हुई एक दुर्घटना में मृत शुभम भोयर की अंतिम यात्रा में शामिल नागरिकों पर मधुमक्खियों के झूंड ने अचानक हमला कर दिया. अप्रत्याशित ढंग से हुई इस घटना में लगभग 200 नागरिक घायल हो गए. मधुमक्खियों के अचानक हमले से शवयात्रा में शामिल लोगों को भाग निकलना पडा. शव ले जा रहे नागरिकों को अंततः शव को वही नीचे रख देना पडा. कुछ ने खेतों में घुसकर और कुछ ने नदी में कूदकर खुद को मधुमक्खियों के झूंड से बचाया. शायद किसी ने मधुमक्खियों के झूंड को छेड दिया था. जिसकी वजह से मधुमक्खियों का झूंड तितरबितर हो गया.
इस झूंड ने अचानक शवयात्रा में शामिल नागरिकों पर जोरदार हमला कर दिया. हमले से नागरिक इतने आतंकित हुए कि जिधर रास्ता मिला उधर भागने लगे. कुछ ने खड़ी गन्ने की खेती का सहारा लिया तो कुछ ने धान की खेती में घुस जाना ही बेहतर समझा. कुछ नागरिक दुपहिया वाहनों से गांव की ओर भाग निकले. कुछ लोग वैनगंगा नदी में कूदकर डूबकी लगाकर खुद को बचाने का प्रयास करने लगे. मधुमक्खियों के झूंड के हमले में करीब दो सौ नागरिक घायल हो गये है.
शव ले जा रहे पांच-छह नागरिकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.इस दौरान वे लोग हडबडा गए. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि करना क्या है. अंतत: अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने सीधे वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी और मधुमक्खियों के गुस्से से स्वयं को बचाया. वे सभी तैरकर समानांतर किनारे की ओर से निकल गये.
बता देना आवश्यक है कि तेज रफ्तार बाइक दौडाकर कल एक खंभे को ठोक दिए जाने की वजह से शुभम की मौत हो गई थी और इस दौरान एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.आज शुभम की शवयात्रा निकाली गई. उस समय यह हादसा हो गया.