Bhandara Road :भंडारा जिला (सोर्सः सोशल मीडिया)
Chikhli Devnara Alesur Road: चिखली–देवनारा–आलेसूर मुख्य मार्ग की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे और विशाल गड्ढों ने इस मार्ग को आम नागरिकों के लिए जानलेवा बना दिया है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं, मजदूर, महिलाएं और बुजुर्ग आवागमन करते हैं, लेकिन जर्जर हालत के कारण हर सफर जोखिम भरा हो गया है। किसी भी समय बड़ी दुर्घटना और जनहानि की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ठंड का मौसम शुरू हो जाने के बावजूद संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है। सड़क की मरम्मत को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे प्रशासन की लापरवाही उजागर होती है। गड्ढों से भरी सड़क पर वाहन चलाना किसी जोखिम भरे अभियान से कम नहीं रह गया है। विशेषकर दोपहिया वाहन चालक आए दिन फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे घायल होने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
कई बार गंभीर हादसे होते-होते टल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन चेतने को तैयार नहीं है। इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बघेड़ा जिला परिषद क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र पिपलधरे ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि इस बदहाल सड़क के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग और प्रशासन की होगी।
ये भी पढ़े: BMC चुनाव में ‘पाडू’ मशीन पर मचा बवाल: राज ठाकरे ने उठाए सवाल, कमिश्नर ने दी सफाई; जानें क्या है यह?
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चिखली-देवनारा-आलेसूर मार्ग का मरम्मत कार्य तत्काल शुरू कर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, अन्यथा प्रशासन के खिलाफ तीव्र जनआंदोलन छेड़ा जाएगा। लगातार हो रही उपेक्षा के चलते नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लोग शीघ्र सड़क सुधार की मांग कर रहे हैं।