क्षतिग्रस्त मूर्ति (फोटो नवभारत)
Bhandara News In Hindi: भंडारा जिले के मोहाडी तहसील के पालोरा गांव में शनिवार 26 सितंबर दोपहर लगभग 3:30 बजे एक टिप्पर ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति को टक्कर मार दी, जिससे मूर्ति नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। यह मूर्ति डॉ। अभय शेंडे के घर और अस्पताल के सामने सड़क किनारे स्थापित थी।
जानकारी के अनुसार, करडी–भंडारा मार्ग पालोरा गांव से होकर गुजरता है, जहां से रेत और फ्लाई ऐश से भरे टिप्पर लगातार आवाजाही करते रहते हैं। सड़क संकरी होने से बड़े वाहनों को पास लेने में कठिनाई होती है।
इसी दौरान एसटी बस और करीब 4–5 टिप्पर आमने-सामने आ गए। पीछे लेते समय टिप्पर क्रमांक एमएच-40 सिटी 1742 ने सड़क किनारे लगी डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की मूर्ति को टक्कर मार दी, जिससे मूर्ति ढह गई।
घटना के बाद गांव में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही करडी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर टिप्पर को जब्त कर लिया। शाम तक टिप्पर मालिक ने क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।
यह भी पढ़ें:- जागृत है ब्रम्हपुरी का श्री जगदंबा माता भवानी देवस्थान, माता के कई रुपों की होती है पूजा
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि, पालोरा और खडकी गांव से गुजरने वाली इस मुख्य सड़क के दोनों ओर घर बिल्कुल सटकर बने हुए हैं। इससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पालोरा में घटी घटना इसका उदाहरण है।
नागरिकों ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग से मांग की है कि सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाए जाएं और सड़क का चौड़ीकरण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।