नाशिक में रेलवे यातायात ठप, मालगाड़ी खराबी और भारी बारिश बनी वजह
Nashik News: नासिक शहर से रेलवे यातायात को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। नाशिक के देवलाली और लहवीत रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी में खराबी आने से पिछले 1 से 1.5 घंटे से ट्रेनें रुकी हुई हैं। इससे वंदे भारत एक्सप्रेस और तपोवन एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें देवलाली कैंप के पास रोक दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी का प्रेशर पाइप खराब हो गया है। इस वजह से इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनें बाधित हुई हैं। वंदे भारत, तपोवन एक्सप्रेस और अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें करीब डेढ़ घंटे की देरी से चल रही हैं। फिलहाल, मालगाड़ी के ब्रेक को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है और रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि अगले 15 से 20 मिनट में ब्रेक ठीक हो जाएंगे और यातायात सामान्य हो जाएगा।
दूसरी ओर, नाशिक और आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर भी रेलवे यातायात पर पड़ा है। नाशिक के नांदगांव रेलवे स्टेशन के पास दो यात्री ट्रेनें रोक दी गई हैं। इनमें धुले-दादर एक्सप्रेस और देवलाली-भुसावल पैसेंजर शामिल हैं, जो पिछले दो घंटों से नांदगांव रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें बाधित हुई हैं।
राज्य में एक बार फिर भारी बारिश हो रही है, जिसका असर दक्षिण-मध्य रेलवे के यातायात पर भी पड़ा है। भारी बारिश के कारण गंगाखेड़-वडगांव नीला के बीच रेल की पटरी धंसने से लगभग 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 9 ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- सुपर स्पेशलिटी में हुई कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी, जिला योजना समिति के फंड से किया गया ऑपरेशन