मालेगांव छावणी पुलिस ने पकड़ा वाहन चोरी का बड़ा गैंग, 16 बाइकें जब्त
Malegaon News: मालेगांव छावणी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 16 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार (28 सितंबर) को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 1 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील, अपर पुलिस अधीक्षक तिगबीर सिंह तथा सहायक पुलिस अधीक्षक दर्शन दुगड के मार्गदर्शन में छावणी थाने के प्रभारी अधिकारी दीपक जाधव की टीम ने की। गौरतलब है कि 25 जनवरी 2025 को होंडा एक्टिवा (MH-41-AN-9390) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुँची। 25 सितंबर को सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति बाजारपेठ क्षेत्र में मौजूद है।
इस पर अपराध प्रकटीकरण पथक ने जाल बिछाकर युसुफ अहमद अली (22, निवासी जाफरनगर, फातमा मस्जिद के पास, मालेगांव) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल करते हुए अपने दो साथियों के नाम बताए। इनके नाम सैय्यद शहबाज रहीम (25, निवासी नयापुरा वार्ड, मालेगांव) और सिमान शफिक अहमद (23, निवासी जाफरनगर, मालेगांव) हैं। इन तीनों ने न सिर्फ मालेगांव बल्कि अन्य जगहों पर भी वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की है।
यह भी पढे़ं- मराठा हाईस्कूल के छात्र करेंगे इसरो की रोमांचक शैक्षणिक यात्रा, सीखेंगे अंतरिक्ष के रहस्य
आरोपियों की कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने कुल 16 बाइकें बरामद की हैं। मामले की जांच पो.ह.वा. शांतीलाल जगताप कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी कई अपराध उजागर होने की संभावना है।