तुमसर मे किसानो भवन के लिए 5 करोड़ मंजूर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara News: भंडारा जिले के तुमसर क्षेत्र में कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में किसानों के लिए किसान भवन निर्माण का रास्ता अब खुल गया है।विधायक डॉ. परिणय फुके के निरंतर प्रयासों और राज्य सरकार से संपर्क के बाद इस काम के लिए 5 करोड़ रुपये का निधि मंजूर की गई है। इस मंजूरी से किसानों को बाजार समिति परिसर में रहने और विश्राम करने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनके अधिकार का निवास स्थान सुनिश्चित होगा।
राज्य सरकार ने यह निर्णय राज्य के सभी बाजार समितियों में किसानों के लिए उचित आवास और न्यूनतम आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ किसान भवन बनाने की दिशा में लिया है। इसके तहत तुमसर कृषि उत्पादन बाजार समिति ने प्रस्ताव तैयार कर पणन संचालनालय, पुणे को भेजा था। डॉ.फुके ने इस प्रस्ताव के लिए लगातार प्रयास किया। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप पएान संचालनालय ने 5 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी। इस निधि से किसान भवन के साथ-साथ बाजार समिति परिसर में अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे।
किसान भवन निर्माण की योजना 2023-24 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट में प्रस्तावित की थी। उस समय राज्य के सभी बाजार समितियों में “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज किसान भवन” बनाने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद डॉ. फुके ने तुमसर बाजार समिति को विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का मार्गदर्शन दिया। इस निर्णय से तुमसर और आसपास के किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल है। बाजार समिति के संचालक मंडल और किसानों ने विधायक डॉ.परिणय फुके का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार पर संकट…लाडकी बहनें निगल गईं सारा फंड, अब बंद हो जाएंगी ये योजनाएं!
विधायक परिणय फुके ने कहा कि किसानों को बाजार समिति में रहने, विश्राम करने और आवश्यक सुविधाओं वाली जगह मिलनी चाहिए, यही हमारा प्रयास था। राज्य सरकार से मिली निधि से किसान भवन के निर्माण के साथ-साथ कई विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पणन मंत्री जयकुमार रावल का आभारी हूं।