बीड बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते अजित पवार (सोर्स: एक्स@AjitPawarSpeaks)
Ajit Pawar Inspected Beed Flood Affected Areas: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीड जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गुरुवार को मौजे पिंपलगाव घाट से निरीक्षण दौरा शुरू किया। इस दौरान अधिकारियों ने बाढ़ के कारण किसानों और स्थानीय नागरिकों के जीवन पर पड़े प्रभाव को देखा और उनसे सीधे बात की। अधिकारियों ने प्रभावित लोगों को धीर और मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया।
दौरे के दौरान अजित पवार ने पुल और आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। पानी के प्रवाह से हुए नुकसान और संभावित खतरों का आकलन किया गया। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावितों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और तत्काल आवश्यक उपाय किए जाएं।
अजित पवार ने कहा बताया कि बाढ़ से किसानों की फसलें और घरों को भारी नुकसान हुआ है। कई परिवारों के घरेलू सामान और जीवनयापन के साधन बर्बाद हो गए हैं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी सहायता और राहत कार्य सभी प्रभावित लोगों तक पहुंचें। कोई भी बाढ़ग्रस्त किसान या परिवार उपेक्षित न रहे, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाए।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राहत और सहायता कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें खाद्य सामग्री, दवाइयां, फसल और पशु संबंधित सहायता, तथा आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गांवों में राहत सामग्री और सहायता पैकेज समय पर वितरित किए जाएं।
यह भी पढ़ें:- बाघ देखने जेब करनी होगी ढीली, ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व की सफारी होगी महंगी, देखें नई रेट लिस्ट
इस निरीक्षण दौरे में अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में पानी की निकासी, पुलों की मजबूती और सड़क मार्गों की सुरक्षा का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी तरह की आपदा से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी और तैयारी की जाए।
अजित पवार ने ग्रामीणों से अपील की कि बाढ़ के दौरान अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन हर बाढ़ प्रभावित की मदद के लिए पूरी तरह तत्पर हैं।