लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर बाबा सिद्दिकी को उतारा था मौत के घाट, सात समंदर पार से दबोचा गया मास्टरमाइंड
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवाल कनाडा में पकड़ा गया है। उसे सरी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार, जीशान पंजाब के जालंधर का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और वो हत्या की साजिश में शामिल था। हत्या के बाद वो देश से फरार हो गया था और कथित तौर पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मदद से कनाडा में पहुंचा था। मुंबई पुलिस अब उसको भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की चार्जशीट के अनुसार, इस मामले में 26 आरोपी गिरफ्तार हैं। पहला आरोपी गुरमेल सिंह और 26वां आरोपी सुमित दिनकर है। वांटेड में 3 आरोपियों के नाम हैं। शुभम लोनकर, मोहम्मद यासीन उर्फ जीशान अख्तर, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इसमें अनमोल बिश्नोई का भी नाम था। चार्जशीट में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं है।
एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा ईस्ट में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की है। जिसमें से एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी थी, जो उनकी मौत की वजह बन गई।
साल 1958 में पटना में जन्मे बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की सियासत का एक चर्चित चेहरा हैं। उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है। बाबा सिद्दीकी ने साल 1977 से ही राजनीति में कदम रखा था। 1977 में मुंबई में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ की सदस्यता ली। सिद्दीकी कांग्रेस में तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले वे एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हुए थे।