प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: शहर में आपराधिक गतिविधियां रोकने प्रयासरत मुकुंदवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देसी पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे शातिर आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। यह कार्रवाई 27 सितंबर की शाम मुकुंदवाड़ी क्षेत्र स्थित रेलवे गेट क्रं 56 में की गई।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी की शिनाख्त दत्ता सुनील राऊत उर्फ राऊत कट्टा (22, मुकुंद नगर, मुकुंदवाड़ी) के रूप में की गई है। उससे एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस संग 57,000 रुपए का माल जब्त किया गया है। हत्थे चढ़ा आरोपी राऊत कट्टा नाम से विख्यात है व उसके खिलाफ इससे पहले भी मुकुंदवाड़ी पुलिस थाने में मारपीट व बुलढाणा क्षेत्र में डकैती का आरोप दर्ज है।
डकैती की कोशिश के आरोप में उससे एक देसी पिस्तील जब्त करने की जानकारी उपनिरीक्षक शिवाजी घोरपड़े ने दी। मुकुंदवाड़ी पुलिस के विशेष दस्ते के नाईक सुजल शर्मा व विकास गुरुखेल को शनिवार, 27 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दत्ता राऊत रेलवे गेट नं। 56 के निकट देसी पिस्तौल कव जिंदा कारतूस बेचने के उद्देश्य से आने वाला है। तदुपरांत दस्ते ने जाल बिछाकर आरोपी राऊत को दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर पैंट की जेब से दो जिंदा कारतूस मिले। शुरुआत में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
ये भी पढ़ें :- धनगर समाज को ST Reservation दिलाने की मांग, मंत्री और मुख्यमंत्री से सीधे संवाद का अवसर
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त प्रशांत स्वामी, सहायक आयुक्त मनीष कल्याणकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक सचिन इंगोले, उपनिरीक्षक शिवाजी चौरपडे, हवलदार काले, जाधव, अड़ियाल, सुजल शर्मा, विकास गुरुखेल, संतोष बिरारे, रवीद बेडे आदि ने की।