अतुल सावे ने सोलर पंप को लेकर किया ऐलान (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: राज्य और केंद्र सरकार स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति को लेकर प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार आगामी समय में किसानों को और 5.5 लाख सोलर पंप प्रदान करेगी और यह कदम देश की आर्थिक बचत की दिशा में एक महत्वपूर्ण साबित होगा।
यह प्रतिपादन राज्य के ओबीसी और अपारंपरिक ऊर्जा मंत्री अतुल सावे ने किया। शहर के एन-1 क्षेत्र में स्थित एईवीपीएम महिला महाविद्यालय और कला महाविद्यालय की ओर से ‘पर्यावरणीय परिवर्तनः वर्तमान स्थिति और चुनौतियां’ विषय पर बीते दिन आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन सावे ने किया।
मंत्री सावे ने कहा, “पर्यावरणीय असंतुलन के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में बढ़ते तापमान पर नियंत्रण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि हमें सूर्य की प्राकृतिक ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करना चाहिए, सरकार छत पर सौर पैनल लगाने वाले नागरिकों को अनुदान प्रदान कर रही है। यही नहीं, किसानों को निःशुल्क ऊर्जा देने वाले सोलर पंप दिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसएनडीटी विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद की सदस्य डॉ। साईनाथ बनसोडे, डॉ। प्रांजल बोगावर, एसबी महाविद्यालय के प्राचार्य व पर्यावरणविद् डॉ। सतीश पाटील, सीनेट सदस्य विनोद उपरावत, रवि मोरे व एईवीपीएम महिला महाविद्यालय की संचालिका डॉ। केजल भारसाखले भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण दहिफले ने कहा, सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित किया है, जिसकी सराहना होनी बाहिए। पर्यावरणीय समस्याओं के कारण सरकार को ऐसे निर्णय लेने पड़ रहे हैं। औद्योगिकीकरण के इस दौर में पर्यावरणीय संतुलन पर गंभीरता से विचार करना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें :- आठवले का कड़ा आरोप: Rahul Gandhi संविधान बदलने का फैलाते झूठ-देश में भ्रम बढ़ रहा
मंत्री सावे ने कहा कि अब तक राज्य सरकार 5।5 लाख सौर पंप वितरित कर चुकी है। आगामी 18 महीनों में 5 लाख और पंप वितरित करने की योजना है। इसके चलते किसानों को न केवल स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी, बल्कि उनकी आर्थिक बचत भी होगी। सावे ने यह भी कहा, इस पहल से कोयला और तेल के आयात पर देश की निर्भरता घटेगी और विदेशी मुद्रा को बचत होगी। यह भारत को विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शुमार करने के लक्ष्य में भी सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में एईबीपीएम के सचिव और पूर्व नगरसेवक पंकज भारसाखले ने कहा कि मंत्री सावे ने ओबीसी समुदाय के लिए काफी कार्य किए हैं। छात्रावासों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गांवों व स्कूलों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और इसका सकारात्मक परिणाम अब दिखाई देने लगा है।