उद्धव ठाकरे (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: मराठवाडा संभाग में बारिश का कहर लगातार जारी है। जिससे संभाग के हर जिले व तहसील में बारिश का जोर कायम है। लगातार बारिश से किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान होकर फसलें पूरी तरह तबाह हुई है।
बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लातूर का दौरा करने के साथ ही राज्य के कई मंत्रियों ने संभाग के कई गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।
ऐसे में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे मराठवाड़ा में एक दिन का दौरा कर 5 जिलों में गिला सूखे का जायजा लेंगे। उद्धव ठाकरे 25 सितंबर गुरुवार की सुबह लातूर जिले के काडगाव में, दोपहर साढ़े बारह बजे धाराशिव जिले के कलंब तहसील के इटकुर में, दोपहर डेढ़ बजे धाराशिव जिले के वाशी तहसील के पारगाव में गिले सूखा से किसानों का हुए नुकसान का जायजा लेंगे।
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar को दिसंबर से मिलेगा 200 एमएलडी अतिरिक्त पानी, नई जलापूर्ति योजना अंतिम चरण में
दूसरे चरण में दोपहर साढ़े तीन बजे बीड़ जिले के कुर्ला में, साढ़े चार बजे जालना जिले के अंबड़ तहसील के महाकाल में तथा शाम साढ़े पांच बजे छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण तहसील लगातार बारिश से किसानों के हुए नुकसान का खेतों में पहुंचकर जायजा लेंगे। बता दें कि मंगलवार को राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पत्रकार परिषद लेकर गिले सूखे से परेशान राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए केन्द्र से 10 हजार करोड रुपए का विशेष पैकेज देने की मांग की थी। वहीं, किसानों के खाते में पहले घोषित की गई मदद की रकम जमा करना, फिर उसके बाद उसकी जांच करें यह तंज भी ठाकरे ने कसा था।